रायपुर: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में पूरा देश सराबोर है. छत्तीसगढ़ के लोग भी इस जश्न में डूबे हुए हैं. रायपुर से लेकर बस्तर और सरगुजा से लेकर बिलासपुर तक लोग आजादी का पर्व मना रहे हैं. हर ओर आजादी के जश्न के नारे और तिरंगा यात्रा का खुमार दिख रहा है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. सभी बड़े अधिकारी से लेकर आम लोग तक देश वासियों और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई: लोग स्वतंत्रता दिवस और आजादी के जश्न में देश की महान विभूतियों को याद कर रहे हैं और उन्हें नमन कर रहे हैं. आजादी के 77 साल पूरे होने पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश दे रहे हैं. इस अवसर लोग महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेख आजाद, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानी को नमन कर रहे हैं.
आजादी के पर्व को लेकर तमाम तरह की शुभकामनाएं लोग एक दूसरे को दे रहे हैं.
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा.
सदा शक्ति बरसाने वाला
प्रेम सुधा सरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा
आजादी और खुशियों के रंग से हमारा देश सराबोर रहे
एकता की मिसाल हमारे देश में हमेशा बनी रहे
आजादी के सुरूर में युवा और लोग झूमते रहे
सदा प्रगति पथ पर हिंदुस्तान बढ़ता रहे.
आप जीवन में कभी स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान न भूलें
बलिदानियों की वजह से लोग आज आजाद हैं
देश की तरक्की और वीरों का अभिमान सबसे बड़ा है
देशभक्ति के पर्व की आप सभी को बधाई
देशभक्ति पर बनी ये फिल्में: देशभक्ति पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. इनमें तिरंगा, रंग दे बसंती, कारगिल, चक दे इंडिया, मैदान, हिंदुस्तान की कसम, गदर, गदर टू और बॉर्डर सहित कई फिल्में हैं. ये फिल्में दर्शकों को रोमांच से भर देती है और देश प्रेम के जज्बे को लोगों में पैदा करने का काम करती है.