मुजफ्फरपुर: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही मुजफ्फरपुर राममय हो गया है. गली-मोहल्लों से लेकर सड़कें तक रंग-बिरंगी लाइटों से रौशन है. प्रसिद्ध सरैयागंज टावर, कल्याणी चौराहा, कंपनीबाग रोड, आमगोला, से लेकर शहर के कोने-कोने तक को सजा दिया गया है. बाबा गरीबनाथ स्थान, सर्वेश्वरनाथ मंदिर, देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर समेत सभी मंदिर भव्य रूप में सजे हैं. कई मंदिरों में अखंड श्रीरामधुन व सुंदरकांड पाठ चल रहा है.
मंदिर में मनाया जा रहा रामोत्सव: अतरदह माई स्थान में रामोत्सव के साथ राम दरवार व शिव के विशाल स्वरूप की भव्य झांकी सजाई गई. भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. इसमें आचार्य राहल झा, मुख्य यजमान बबलू प्रसाद गुप्ता, बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र अमर, मंदिर समिति के अध्यक्ष सकलदेव पासवान आदि शामिल रहे. उधर, हिन्दू रक्षा सेना की ओर से पूर्व संध्या पर आमगोला नाका स्थित मंदिर में 151 दीप जला रामोत्सव मनाया गया.
किया गया लाइव टेलीकास्ट: पंकज मार्केट के पास स्थित दुर्गा मंदिर में विधि-विधान से पूजा की गई. वहीं जवाहरलाल रोड में लाइव टेलीकास्ट किया गया. इसके अलावा, पटाखा जलाकर जय श्री राम के नारे लगाए गए. धर्मशाला चौक स्तिथ संतोषी माता मंदिर में भी राम की धुन सुनाई दी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लाइव तक चलाया गया. गाने बाजे के साथ लोग झूमते नजर आएं. जय श्री राम की गूंज गली-गली में सुनाई दी.
शहर के इन मंदिरों में की गई भव्य तैयारी: साहू पोखर मंदिर पर शाम 5 बजे से दीपोत्सव मनाया जाएगा। महाश्रृंगार कर मंत्रोच्चार के साथ विधान से पूजा होगी. अतरदह माई स्थान यहां से सुबह 10 बजे श्रीराम दरबार के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी. शाम में कोलकाता से आए कलाकार धुनुची नृत्य के साथ डाक बजाकर आरती करेंगे. छाता बाजार के गोपालजी लेन स्थित कृष्ण मंदिर में 1100 दीप जलाएं जाएंगे. श्री दुर्गा मंदिर पंकज मार्केट में रामधुन के साथ भजन संध्या होगी और महाभंडारे भी किया जाएगा.
जलेंगे 11 हजार दीप: गोला दुर्गा स्थान मंदिर में शाम में 1100 दीप जलाए जाएंगे और 56 भोग लगेंगे. श्रीराणी सती दादी धाम दोपहर में सामूहिक पूजा और भव्य आरती होगी. रामोत्सव में 251 दीप जलेंगे, भजन संध्या होगी. सरैयागंज के जालान औषधालय प्रांगण स्थित मंदिर में महाकाल सेवा दल रामधुन और कीर्तन करेगा. कटहीपुल सुग्गा मंदिर में अखंड श्रीरामधुन का समापन होगा. फूलों से श्रृंगार कर भोग लगाए जाएंगे. मां काली वैष्णो मंदिर, कालीबाड़ी में संध्या 6 बजे साज-बाज के साथ सामूहिक आरती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
अयोध्या नहीं जाएंगे लालू यादव, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से RJD ने बनाई दूरी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे जीतनराम मांझी, जानें इसके पीछे की वजह