ETV Bharat / state

मोदी नीति, शाह प्लानिंग से महायुति जीत, जश्न में डूबे कैलाश विजयवर्गीय के बोल - KAILASH VIJAYVARGIYA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

Celebration in Indore victory of Mahayuti in Maharashtra
Celebration in Indore victory of Mahayuti in Maharashtra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 4:36 PM IST

इंदौर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बड़ी जीत के साथ ही इंदौर में जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को जीत के लिए इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं बधाई दी. उनको मिठाई खिलाई तथा देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दें महाराष्ट्र के विदर्भ और नागपुर से सटी करीब 55 सीटों पर कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर के कई नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी. जिन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे के साथ पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया

इंदौर के राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में शरद पवार, उद्धव ठाकरे व संजय राउत की पार्टी के पास न योग्य नेता हैं, न नीतियां थीं. यही वजह है कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया है."

Celebration in Indore Mahayuti victory in Maharashtra (Etv Bharat)

विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन को लोग क्यों वोट देते, उन्होंने क्या किया है? क्योंकि उनके पास ना नेता है, ना नेतृत्व और ना नीति है. यह बेमेल गठबंधन था जो मोदी जी को हराओ का नारा लगा रहा था. जनता उनको समझ गई है." उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कहा "क्या हैं उद्धव ठाकरे, वह सिर्फ बाला साहब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद हैं. इसके अलावा उनके पास ना नेतृत्व क्षमता है, ना कोई हिंदू नेता हैं. वह कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने तो टोपी पहन ली."

एकनाथ शिंदे बाला साहब के असली उत्तराधिकारी, जनता ने समर्थन देकर यह साबित किया

कहा, "उनसे तो एकनाथ शिंदे ठीक हैं जो बाला साहब के असली उत्तराधिकारी हैं. जिन्हें जनता ने समर्थन देकर साबित कर दिया." मुख्यमंत्री के सवाल पर विजय वर्गीय ने कहा "देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. हालांकि हमारे गठबंधन के तीनों सहयोगी बैठकर यह तय करेंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छा यही है. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि यदि उद्धव ठाकरे को लगता है कि संजय राउत उनके आदमी हैं तो उन्हें यह ख्याल दिल से निकाल देना चाहिए. क्योंकि वह शरद पवार के प्लांटेड आदमी हैं जो उनके साथ मौजूद हैं और उन्हीं के कारण वह चुनाव हारे हैं."

इसलिए मनाया जा रहा है इंदौर में जश्न

दरअसल महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में नागपुर के आसपास की करीब 12 सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को दी गई थी जिन्होंने वहां एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे के साथ मोर्चा संभाला था इसी प्रकार ऐसी वर्ग की 29 सीटों पर सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर को जिम्मेदारी दी गई थी इन सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं इसके अलावा इंदौरी नेताओं ने विदर्भ के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा बुलंद किया अब कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसी नारे की बदौलत भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है.

विदर्भ में महायुति के पक्ष में जमकर चला यह इंदौरी नारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद महाराष्ट्र के चुनाव में 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा जमकर चला. दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र विदर्भ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे इंदौरियों ने इस नारे को बहुजन समाज की बस्तियों में जमकर प्रचारित किया. इसके चलते शिवसेना(उद्धव), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के संविधान बदलने के नेरेटिव का मतदाताओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. और नागपुर समेत विभिन्न इलाकों में भाजपा की महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. आज इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी.

इंदौर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बड़ी जीत के साथ ही इंदौर में जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को जीत के लिए इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं बधाई दी. उनको मिठाई खिलाई तथा देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दें महाराष्ट्र के विदर्भ और नागपुर से सटी करीब 55 सीटों पर कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर के कई नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी. जिन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे के साथ पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया

इंदौर के राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में शरद पवार, उद्धव ठाकरे व संजय राउत की पार्टी के पास न योग्य नेता हैं, न नीतियां थीं. यही वजह है कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया है."

Celebration in Indore Mahayuti victory in Maharashtra (Etv Bharat)

विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन को लोग क्यों वोट देते, उन्होंने क्या किया है? क्योंकि उनके पास ना नेता है, ना नेतृत्व और ना नीति है. यह बेमेल गठबंधन था जो मोदी जी को हराओ का नारा लगा रहा था. जनता उनको समझ गई है." उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कहा "क्या हैं उद्धव ठाकरे, वह सिर्फ बाला साहब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद हैं. इसके अलावा उनके पास ना नेतृत्व क्षमता है, ना कोई हिंदू नेता हैं. वह कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने तो टोपी पहन ली."

एकनाथ शिंदे बाला साहब के असली उत्तराधिकारी, जनता ने समर्थन देकर यह साबित किया

कहा, "उनसे तो एकनाथ शिंदे ठीक हैं जो बाला साहब के असली उत्तराधिकारी हैं. जिन्हें जनता ने समर्थन देकर साबित कर दिया." मुख्यमंत्री के सवाल पर विजय वर्गीय ने कहा "देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. हालांकि हमारे गठबंधन के तीनों सहयोगी बैठकर यह तय करेंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छा यही है. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि यदि उद्धव ठाकरे को लगता है कि संजय राउत उनके आदमी हैं तो उन्हें यह ख्याल दिल से निकाल देना चाहिए. क्योंकि वह शरद पवार के प्लांटेड आदमी हैं जो उनके साथ मौजूद हैं और उन्हीं के कारण वह चुनाव हारे हैं."

इसलिए मनाया जा रहा है इंदौर में जश्न

दरअसल महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में नागपुर के आसपास की करीब 12 सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को दी गई थी जिन्होंने वहां एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे के साथ मोर्चा संभाला था इसी प्रकार ऐसी वर्ग की 29 सीटों पर सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर को जिम्मेदारी दी गई थी इन सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं इसके अलावा इंदौरी नेताओं ने विदर्भ के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा बुलंद किया अब कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसी नारे की बदौलत भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है.

विदर्भ में महायुति के पक्ष में जमकर चला यह इंदौरी नारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद महाराष्ट्र के चुनाव में 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा जमकर चला. दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र विदर्भ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे इंदौरियों ने इस नारे को बहुजन समाज की बस्तियों में जमकर प्रचारित किया. इसके चलते शिवसेना(उद्धव), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के संविधान बदलने के नेरेटिव का मतदाताओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. और नागपुर समेत विभिन्न इलाकों में भाजपा की महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. आज इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी.

Last Updated : Nov 23, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.