हिसार : हरियाणा के हिसार में अचानक स्कूल बस के चलते रास्ते में कोहराम मच गया. दरअसल एक निजी स्कूल की बस अचानक से बेकाबू हो गई और उसने रास्ते में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. हालांकि बस में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए. पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बस को गाड़ियों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है.
स्कूल बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर : हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डीपीएस के स्कूल बस ने एक साथ कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि बस सुबह बारिश के दौरान काफी तेजी से सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान बस ने एक साथ 2 से 3 गाड़ियों को टक्कर मारी. हादसे में एक बाइक सवार भी बुरी तरह बस की चपेट में आ गया. फिलहाल बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में करीब 40 बच्चे सवार थे.
लोगों ने ड्राइवर को पीटा : हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में था और काफी तेज़ रफ्तार से बस को चला रहा था, जिसके चलते ये भयानक हादसा हुआ. जबकि ड्राइवर ने इसके उलट बताते हुए कहा कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके चलते वो बस को काबू में नहीं रख सका. गनीमत ये रही कि बस में सवार बच्चों को कुछ नहीं हुआ और उन्हें दूसरी गाड़ी के जरिए स्कूल भेज दिया गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के भिवानी में जोरदार बारिश, गलियां बनी तालाब, दुकानों और मकानों में घुसा पानी
ये भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में बारिश से जोरदार आफत, गलियां और सड़कें बनी नदियां, ड्रेनेज सिस्टम पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल छुपाकर बनाता था अश्लील वीडियो, पंचकूला की लड़कियों ने बीच सड़क धो डाला