लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहनी दुबे की हत्या के मामले में दो संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है. पुलिस को घटनास्थल से दूर एक सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखे हैं. जिसमें से एक ने हेलमेट लगा रखा है, जबकि दूसरा बिना हेलमेट के है और बैग पीठ पर टांगे हुए है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दोनो संदिग्धों की पहचान कर ली है.
मोहनी दुबे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने हत्यारों की तलाश में अब तक करीब 500 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है. हत्यारे इंदिरा नगर सेक्टर-20, पॉलिटेक्निक, गोमती नगर और कैंट एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखे हैं. ये हत्यारे कैंट की ओर ही भागे थे. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम आकाश कुलहरी के मुताबिक, हत्याकांड के खुलासे के लिए 5 टीम लगाई गई है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
बता दें कि, शनिवार को पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे सुबह साढ़े सात बजे गोल्फ खेलने गए थे. करीब 9:40 पर जब वो वापस आए तो घर में समान बिखरा हुआ था और जब वह घर के पहली मंजिल पहुंचे तो वहां बाथरूम में पत्नी मोहनी दुबे का शव मिला. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. तत्काल मौके पर सीनियर अफसरों के साथ पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने रविवार को इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, घर में सभी दरवाजों, अलमारियों में फिंगर प्रिंट लिए हैं.
पुलिस को शक है कि, हत्यारे को मोहनी दुबे जानती थी और इसलिए उन्होंने उसे अंदर आने दिया होगा. इतना ही नहीं हत्यारों को घर में हर चीज की जानकारी थी, सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर कहां मौजूद है. अलमारी में जेवर रखे है यह भी उन्हें पता थे. ऐसे में पुलिस को शक है कि, हत्यारे पूर्व आईएएस या उनकी पत्नी के परिचित ही थे.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जांच में जानकारी मिली है कि, यह हत्या पैसों की लेने देन और पूर्व आईएएस की पत्नी की एक जिद की वजह से हो सकती है. सूत्र बताते हैं की, पुलिस को जानकारी मिली है कि, कुछ दिन पहले ही देवेंद्र नाथ दुबे ने गोमती नगर में स्थित फ्लैट को 90 लाख रुपए में बेचा था. इन पैसों को मोहनी दुबे ने अपने पास ही रखे थे. बीते कुछ दिनों से देवेंद्र नाथ दुबे के घर में इन्ही पैसों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ था. लेकिन मोहनी दुबे की जिद थी कि पैसे उन्हीं के पास रहेंगे. वहीं घर से जो जेवर गायब है वो भी पूर्व अफसर की पहली पत्नी के थे.