पटना: राजधानी पटना में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह अचानक बेकाबू कार आती है और सड़क पर चल रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
हिट एंड रन का CCTV फुटेज आया सामने: मामला पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदगांव मेन रोड का है. जहां तेज रफ्तार से आ रही कार ने 6 लोगों को कुचल दिया. तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि देवी स्थान मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रही कार किस तरह से लोगों को कुचलते हुए निकल रही है. यह घटना रात 8:44 बजे की है. इसके बाद कार में सवार सभी लोग फरार हो गए.
कार ने 5-6 लोगों को कुचला: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से कार लोगों को कुचलते हुए आगे निकल रही थी लेकिन एक ठेले से टकराकर रुक गई. उसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया. इस कार की चपेट में 5-6 लोग आए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
आरोपी कार चालक गिरफ्तार: शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया है कि प्रदीप ठाकुर नामक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मोतिहारी जिले का रहने वाला है. वह अपना सैलून भी चलाता है और गाड़ी चलाने का भी काम करता था. उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.
"जिस कार से हादसा हुआ है, वह सैलून चलाने के साथ-साथ गाड़ी चलाने का भी काम करता है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. हादसे में घायल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है."- अमर कुमार, थाना प्रभारी, शास्त्री नगर
ये भी पढ़ें:
पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत, जमकर बवाल
हादसे में सात लोगों की मौत का जिम्मेवार ड्राइवर गिरफ्तार, आखिर कहां था छिपा?