रामगढ़ः पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. घटना गुरवार शाम की है. अपराधी पेट्रोल पंप मालिक की तलाश में आए थे, नहीं मिलने पर हवाई फायरिंग की और चलते बने. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि गुरुवार शाम अपराधियों ने रामगढ़ के पतरातू स्थित तालाटांड में पेट्रोल पंप पर फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना से क्षेत्र में दहशत है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसडीपीओ बीरेंद्र कुमार राम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिला है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी से जो फुटेज सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी पतरातू की ओर से पेट्रोल पंप पर पहुंचे. एक अपराधी बाइक से उतरा, जबकि दूसरा अपराधी गाड़ी स्टार्ट कर वहीं खड़ा रहा. पहले अपराधी ने हल्ला करते हुए ऑफिस की ओर निशाना बनाकर तीन फायरिंग की और फिर एक फायरिंग पेट्रोल पंप में लगे नोजल के ऊपर की. करीब 2 मिनट तक वहां हथियार लहराते हुए अपराधियों ने तांडव मचाया और फिर पेट्रोल भरा रहे एक बाइक सवार की बाइक लेकर पतरातू की ओर फरार हो गए. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए गमछा लपेटे हुए थे.
आपको बता दें कि पतरातू थाना क्षेत्र के तालातांड स्थित भारत पेट्रोलियम में बाइक पर सवार दोअज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक मो शमशेर को खोजते हुए पांच राउंड गोलियां चलाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पतरातू एसडीपीओ, पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने मौके से चार धोखे भी बरामद किया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान और शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
कर्माटांड़ पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार