अररिया: बिहार के अररिया बैंक लूटकांड मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में बीते मंगलवार को दिन के 12 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब इस लूटकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि 6 लुटेरे इत्मीनान से बैंक के अंदर घुसते हैं और लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करते हुए बाहर निकल जाते हैं.
तीन बाइक पर आए 6 लुटेरें: बैंक के बाहर के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तीन बाइक पर छह लोग सवार होकर आते हैं. जिसके बाद वो बैंक के अंदर जाते हैं और रुपये लूटकर अपने पिट्ठू बैग में भरकर बाहर निकल जाते हैं. वही बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि किस तरह से स्ट्रांग रूम के अंदर ग्राहकों को बंद किया गया था, जिसे बैंक के स्टाफ ने बाहर निकाला. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. लुटेरें इत्मीनान से तीन बाइक पर दो-दो की संख्या में बैठते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं.
क्या है पूरा मामला: बतां दें कि इस बड़ी घटना के तीन दिन बाद भी उन लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामला मंगलवार का है, जब शहर के एडीबी चौक के करीब एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की गई थी. बैंक में 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने शाका से 90 लाख रुपये की लूट की थी. घटना की जांच के लिए मंगलवार देर शाम डीआईजी विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:
अररिया में CSP संचालक को गोली मारकर 5 लाख लूटे, एसबीआई से पैसा निकालकर जा रहे थे घर