ETV Bharat / state

अररिया बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामने, रुपयों से भरे बैग लेकर छह बदमाश फरार होते दिखे

Robbery in Araria Axis Bank: मंगलवार को अररिया के एक्सिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में जांच के दौरान सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें छह युवक तीन बाइक पर सवार होकर बैंक लूटने आए थे. सीसीटीवी फुटेज में 90 लाख रुपयों से भरे बैग लेकर छह बदमाश फरार होते दिख रहे हैं.

अररिया बैंक लूटकांड
अररिया बैंक लूटकांड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 1:31 PM IST

अररिया बैंक लूटकांड

अररिया: बिहार के अररिया बैंक लूटकांड मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में बीते मंगलवार को दिन के 12 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब इस लूटकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि 6 लुटेरे इत्मीनान से बैंक के अंदर घुसते हैं और लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करते हुए बाहर निकल जाते हैं.

तीन बाइक पर आए 6 लुटेरें: बैंक के बाहर के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तीन बाइक पर छह लोग सवार होकर आते हैं. जिसके बाद वो बैंक के अंदर जाते हैं और रुपये लूटकर अपने पिट्ठू बैग में भरकर बाहर निकल जाते हैं. वही बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि किस तरह से स्ट्रांग रूम के अंदर ग्राहकों को बंद किया गया था, जिसे बैंक के स्टाफ ने बाहर निकाला. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. लुटेरें इत्मीनान से तीन बाइक पर दो-दो की संख्या में बैठते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं.

क्या है पूरा मामला: बतां दें कि इस बड़ी घटना के तीन दिन बाद भी उन लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामला मंगलवार का है, जब शहर के एडीबी चौक के करीब एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की गई थी. बैंक में 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने शाका से 90 लाख रुपये की लूट की थी. घटना की जांच के लिए मंगलवार देर शाम डीआईजी विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:

अररिया में CSP संचालक को गोली मारकर 5 लाख लूटे, एसबीआई से पैसा निकालकर जा रहे थे घर

Loot In Araria: सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 23 लाख से ज्यादा की लूट, पुलिस ने रास्तों को किया सील

अररिया बैंक लूटकांड

अररिया: बिहार के अररिया बैंक लूटकांड मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में बीते मंगलवार को दिन के 12 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब इस लूटकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि 6 लुटेरे इत्मीनान से बैंक के अंदर घुसते हैं और लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करते हुए बाहर निकल जाते हैं.

तीन बाइक पर आए 6 लुटेरें: बैंक के बाहर के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तीन बाइक पर छह लोग सवार होकर आते हैं. जिसके बाद वो बैंक के अंदर जाते हैं और रुपये लूटकर अपने पिट्ठू बैग में भरकर बाहर निकल जाते हैं. वही बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि किस तरह से स्ट्रांग रूम के अंदर ग्राहकों को बंद किया गया था, जिसे बैंक के स्टाफ ने बाहर निकाला. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. लुटेरें इत्मीनान से तीन बाइक पर दो-दो की संख्या में बैठते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं.

क्या है पूरा मामला: बतां दें कि इस बड़ी घटना के तीन दिन बाद भी उन लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामला मंगलवार का है, जब शहर के एडीबी चौक के करीब एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की गई थी. बैंक में 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने शाका से 90 लाख रुपये की लूट की थी. घटना की जांच के लिए मंगलवार देर शाम डीआईजी विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:

अररिया में CSP संचालक को गोली मारकर 5 लाख लूटे, एसबीआई से पैसा निकालकर जा रहे थे घर

Loot In Araria: सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 23 लाख से ज्यादा की लूट, पुलिस ने रास्तों को किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.