अजमेर. जिले के रूपनगढ़ में बस के टायर में हवा भरते समय टायर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. इस दौरान बस चालक करीब 8 फीट ऊपर हवा में उछला. बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वहां लगे CCTV कैमरे में इस दुखद हादसे की तस्वीरें कैद हो गई.
रूपनगढ़ थाने के एएसआई गोपाराम ने बताया कि सूरत से गांधीधाम के बीच रजवाड़ी ट्रैवल्स की बस चलती है. बस के चालक सीकर के बोदूराम (38) ने पंचर बनवाने के लिए वाहन को परबतसर मार्ग पर गुजराती होटल पर रोका था. चालक पंचर बनवा रहा था. पंचर बनाने के बाद उसमें हवा भरते समय अचानक टायर में ब्लास्ट हो गया. अचानक हुए टायर में ब्लास्ट से चालक करीब 8 फीट हवा में उछल गया. ब्लास्ट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बस का परिचालक शव को टैम्पों में डालकर रूपनगढ़ सीएचसी पहुंचा.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक टकराईं 5 गाडियां, 10 घायल
हादसे की सूचना मिलने पर रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रूपनगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.