पटना: बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाकों में भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अभी दो दिन पहले ही 11 फरवरी को पटना के नौबतपुर बजार स्थित एक दुकान में अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे. ऐसे में अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां नौबतपुर बाजार में दो लोगों को गोली मारने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा कि बाइक सवार अपराधी ने दुकान में घुसकर दोनों को गोली मारी है.
बाइक सवार अपराधी ने मारी गोली: दरअसल, बिहार में अपराधियों का मनौबल इस कदर बढ़ चुका है कि उनके मन में ना तो कानून का डर रह गया है और ना ही पुलिस का. जिसका नतीजा यह है कि अपराधी खुलेआम किसी को भी गोली मार दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर का है. जहां बीते 11 फरवरी की रात नौबतपुर बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में घुसकर एक युवक को गोली मारी थी और भागने के क्रम में एक और युवक को बाजार में गोली मारा गया था.
फायरिंग में दो घायल: ऐसे में अब इसका लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां फुटेज में साफ दिख रहा कि एक बाइक से दो युवक आते हैं और अचानक दुकान में घुसकर सामने बैठे युवक के ऊपर गोली चला देता है. गोली लगने से दुकान में बैठा युवक गिर जाता है. वहीं, भगाने के क्रम में बाइक सवार युवक दूसरे युवक के ऊपर भी गोली चल देता है. इस घटना में दोनों घायल हो जाते हैं.
घायलों को पटना एम्स रेफर किया: इधर, घायल की पहचान नौबतपुर निवासी सूरजभान और नवरत्न कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया था. इधर बाजार में हुई फायरिंग के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. फिलहाल घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
"नौबतपुर बाजार में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा दो लोगों को गोली मारी गई थी. इसकी सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पहुंचकर घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बाद हमने सीसीटीवी को खंगाला तो पूरी वारदात का फुटेज सामने आया है. फिलहाल फुटेज की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है." - विक्रम सिहाग, एएसपी फुलवारी, पटना
इसे भी पढ़े- बिहार में AIMIM के प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित