मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज से 5 दिवसीय विशेष आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के अलग - अलग राज्यों से जहां विद्वान् शामिल होंगे, वहीं देश के बाहर से भी वक्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम को विश्वविद्यालय का गणित विभाग और DRDO केद्वारा आयोजित किया जाएगा.
"कटिंग एज इन्नोवेशंस इन सॉफ्ट कम्प्यूटिंग', कम्युनिकेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स" यानी "सॉफ्ट कम्प्यूटिंग संचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता और नवाचार " विषय पर (Cutting edge innovations in soft computing communication and artificial intelligence ) मंगलवार से पांच दिवसीय कार्यशाला रखी गई है.
इस कार्यशाला में देश के 15 राज्यों और देश के बाहर से कई देशों से जानकार वक्ता शामिल होंगे.उनके अलावा इस कार्यक्रम की खास बात यह है, कि इसमें जहां तमाम वर्तमान विषयों पर चर्चा होगी, वहीं इसमें अथिति वक्ताओं को सुनने और ज्ञान पाने के लिए प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर भी मौजूद रहेंगे. साथ ही संबंधित विषयों के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया है.
विश्वविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने कहा, कि आज यानी दस सितंबर को जहां विश्वविद्यालय के अटल सभागार में कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हो चुका है. 14 सितंबर तक विभिन्न सेशन संचालित होंगे. इस दौरान संचार के क्षेत्र में जहां 5 जी और 6 जी नेटवर्क, इंटरनेट से जुड़ी तमाम विषयवस्तुओं पर कार्यशाला आयोजित होगी. वहीं, आधुनिक कम्प्यूटिंग और साइबर सुरक्षा और गोपनीयता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी.
इसके अलावा कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण यानी नेशनल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP ), कम्प्यूटर विजन और इमेज प्रोसेसिंग और रोबोटिक्स और स्वायत्त प्रणाली पर चर्चा की जाएगी. इसी प्रकार गणित के योगदान और आधुनिक परिवेश पर चर्चा होनी है.यह अपने तरह का बेहद ही खास कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है.
विश्वविद्यालय की डीन प्रोफेसर जयमाला ने कहा कि ये पांच दिन बेहद ही महत्वपूर्ण हैं. इनमेंछात्र और रिसर्च स्कॉलर अपनी तमाम जिज्ञासाओं के जवाब पा सकेंगे. गणित विभाग के प्रोफेसर शिवराज सिंह ने कहा, कि इस वर्कशॉप से बहुत से महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकलने वाले हैं. जो आधुनिक समय में आज की जरूरतों को पूरा करेंगे.