रायपुर: छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में आज सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. सेमी फाइनल का पहला मैच दोपहर 3:15 बजे से बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर के बीच होगा. वही 7:15 से रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच दूसरा मुकाबला होगा. चार टीमों में से जीती हुई 2 टीम मफाइनल के लिए सिलेक्ट होंगे. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल 16 जून को खेला जाएगा.
रायगढ़ राइनोज और बस्तर बाइसंस मैच से बाहर: 7 जून छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच में अब चार टीम सेमीफाइनल के लिए सलेक्ट हुई है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल 6 जिले की टीमों का सिलेक्शन हुआ था जिसमें बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइरस, रायपुर राइनोज, राजनांदगांव पैंथर्स , रायगढ़ राइनोज और बस्तर बइसंस शामिल, जिसमें से रायगढ़ राइनोज और बस्तर बाइसंस मैच से बाहर हो गई है.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जून से हुई. पूरे क्रिकेट प्रीमियर लीग पर नजर डालें तो 7 जून को रायपुर रॉयनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच पहला मैच खेला गया.
8 जून को दो मैच खेले गए थे जिसमें पहला मैच बस्तर बायसंस और सरगुजा टाइगर्स के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच रायगढ़ लायंस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला गया.
9 जून को राजनांदगांव पैंथर और बिलासपुर बुल्स के बीच पहला मैच, वही दूसरा मैच बस्तर बायसंस और रायपुर राइनोज के बीच खेला गया था.
10 जून को बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर के बीच पहला जबकि रायपुर राइनोज और रायगढ़ लायंस के बीच दूसरा मैच खेला गया.
11 जून को रायगढ़ लायंस और बस्तर बायसंस के बीच पहला जबकि सरगुजा टाइगर और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच दूसरा मुकाबला हुआ.
12 जून को रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच पहला जबकि बस्तर बायसंस और बिलासपुर बुल्स के बीच दूसरा मुकाबला हुआ.
13 जून को बिलासपुर बुल्स और रायगढ़ लायन्स के बीच पहला जबकि रायपुर राइनोज और सरगुजा टाइगर के बीच दूसरा मुकाबला हुआ.
14 जून को सरगुजा टाइगर और रायगढ़ लायन्स के बीच पहला जबकि राजनांदगांव पैंथर और बिलासपुर बुल्स के बीच दूसरा मुकाबला.
15 जून को सेमीफाइनल मैच के बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.