रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग आज से शुरू हो रहा है. नया रायपुर के वीर नारयण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल का उद्घाटन मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे.
सीसीपीएल में 6 टीमें: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से सीसीपीएल का आयोजन किया जा रहा है. दर्शक फ्री में मैच देख सकेंगे. मैच का सीधा प्रसारण निजी स्पोर्ट्स चैनल में किया जाएगा. सीसीपीएल में छह टीमें हैं. रायपुर राइन्होज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स शामिल है.
आज रायपुर बिलासपुर की भिड़ंत: सीसीपीएल का पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रात 8 बजे से मैच शुरू होगा. हर दिन दो- दो मैच खेले जाएंगे. जिनका समय दोपहर 3: 15 बजे और रात 7: 15 बजे होगा. 15 जून को सेमीफाइनल मैच होगा. इसके बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.
इनाम में मिलेंगे 15 लाख रुपए: सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. कैच आउट करने वाले प्लेयर को 10000 रुपये दिए जाएंगे. स्लो ओवर करने वाली टीम पर पेनाल्टी लगेगी. सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा.