ETV Bharat / state

साहिबगंज में सीबीआई की टीम, 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले की चल रही जांच - Sahibganj illegal mining case

CBI team in Sahibganj. साहिबगंज में सीबीआई की टीम अवैध खनन मामले की जांच कर रही है. नींबू पहाड़ी पर हुए अवैध खनन मामले में और गहराई से जांच के लिए सीबीआई जिला में दो दिन से कैंप कर रही है.

CBI team in Sahibganj to investigate illegal mining case
साहिबगंज में सीबीआई की टीम नींबू पहाड़ी पर हुए अवैध खनन मामले की जांच कर रही है
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 7:05 PM IST

साहिबगंज: 1250 करोड़ के अवैध खनन की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. रविवार को सुबह रांची वनांचल से साहिबगंज पहुंची. जिला प्रशासन ने उन्हें वाहन मुहैया कराया और न्यू सर्किट हाउस में ठहराया गया है. रविवार को कार्यालय और कोर्ट बंद होने के कारण मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगी.

झारखंड हाई कोर्ट द्वारा रोक हटाते ही सीबीआई की टीम एक बार फिर से साहिबगंज पहुंची है. दो दिन से कैंप कर 1250 करोड़ की अवैध खनन की जांच टीम द्वारा की जा रही है. सोमवार की सुबह जानकारी मिलते ही मामला प्रकाश में आया कि दो दिनों से कैंप कर सीबीआई की टीम अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच कर रही है.

सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम करीब 11 बजे डीएमओ कृष्ण कांत किस्कू और मिर्जाचौकी थाना पुलिस को लेकर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सिमरिया मौजा स्थित निंबू पहाड़ पहुंची, सूत्रों के अनुसार देर शाम तक जांच चली. ईडी के गवाह सह गांव के प्रधान विजय हांसदा द्वारा किए केस पर भी जांच की जा रही है. हालांकि कई बार विजय हांसदा ने अपना बयान बदला है.

शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, ईडी के फरार आरोपी सह जहाज संचालक दाहू यादव, बच्चू यादव, छोटू यादव सहित अन्य पर केस किया था कि अवैध खनन रोकने गए तो जाति सूचक गाली गलौज व हथियार के बट से मार गया था. मामले को संदिग्ध देखते हुए हाई कोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया. हालांकि कई बार सीबीआई पर विजय हांसदा ने झूठा फंसाने का आरोप लगाया था. अब देखना होगा कि सीबीआई की जांच में क्या सच उभर कर सामने आ पाता है.

साहिबगंज: 1250 करोड़ के अवैध खनन की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. रविवार को सुबह रांची वनांचल से साहिबगंज पहुंची. जिला प्रशासन ने उन्हें वाहन मुहैया कराया और न्यू सर्किट हाउस में ठहराया गया है. रविवार को कार्यालय और कोर्ट बंद होने के कारण मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगी.

झारखंड हाई कोर्ट द्वारा रोक हटाते ही सीबीआई की टीम एक बार फिर से साहिबगंज पहुंची है. दो दिन से कैंप कर 1250 करोड़ की अवैध खनन की जांच टीम द्वारा की जा रही है. सोमवार की सुबह जानकारी मिलते ही मामला प्रकाश में आया कि दो दिनों से कैंप कर सीबीआई की टीम अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच कर रही है.

सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम करीब 11 बजे डीएमओ कृष्ण कांत किस्कू और मिर्जाचौकी थाना पुलिस को लेकर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सिमरिया मौजा स्थित निंबू पहाड़ पहुंची, सूत्रों के अनुसार देर शाम तक जांच चली. ईडी के गवाह सह गांव के प्रधान विजय हांसदा द्वारा किए केस पर भी जांच की जा रही है. हालांकि कई बार विजय हांसदा ने अपना बयान बदला है.

शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, ईडी के फरार आरोपी सह जहाज संचालक दाहू यादव, बच्चू यादव, छोटू यादव सहित अन्य पर केस किया था कि अवैध खनन रोकने गए तो जाति सूचक गाली गलौज व हथियार के बट से मार गया था. मामले को संदिग्ध देखते हुए हाई कोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया. हालांकि कई बार सीबीआई पर विजय हांसदा ने झूठा फंसाने का आरोप लगाया था. अब देखना होगा कि सीबीआई की जांच में क्या सच उभर कर सामने आ पाता है.

इसे भी पढे़ं- साहिबगंज के नींबू पहाड़ अवैध खनन की सीबीआई जांच पर लगी रोक हटी, राज्य सरकार को झटका

इसे भी पढ़ें- 1250 करोड़ के अवैध खनन का मामला, ईडी ने एक साथ 30 लोगों को जारी किया समन

इसे भी पढे़ं- साहिबगंज में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, डीसी रामनिवास यादव सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.