ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली के एमसीडी दफ्तर में सीबीआई की रेड, एक कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार - CBI raids MCD office

एमसीडी ऑफिस में गुरुवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी कर एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी ने एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में करीब आठ घंटे तक छापेमारी की.

MCD दफ्तर में सीबीआई ने की छापेमारी.
MCD दफ्तर में सीबीआई ने की छापेमारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 9:55 PM IST

नई दिल्लीः सीबीआई की टीम ने गुरुवार को एमसीडी वेस्ट जोन के दफ्तर पर छापेमारी की. टीम एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में बीते आठ घंटे से कार्रवाई कर रही है. इस दौरान सीबीआई ने वेटरनरी विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, डेयरी चलने को लेकर रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगे जाने के बाद सीबीआई में इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास सीबीआई की टीम कार्यालय पहुंच गई और कार्यालय में उसको गिरफ्तार कर लिया.

कर्मचारी का नाम संजय है. उसके पास से रिश्वत का पैसा बरामद हुआ है. सीबीआई की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के वक्त डिप्टी कमिश्नर भी कार्यालय में मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में संजय ने बताया है कि वह उप निदेशक (वेटनरी) के आदेश पर जगह-जगह वसूली करता था. डीसी ऑफिस में एमटीआई को पकड़कर एजेंसी पूछताछ कर रही है.

एक सप्ताह पहले भी CBI ने दो कर्मचारियों को किया था अरेस्टः बीते एक अगस्त को CBI ने दो अलग-अलग मामलों में MCD के दो बेलदार और दो दलालों को गिरफ्तार किया था. एक मामले में निहाल विहार इलाके में शिकायतकर्ता से अवैध कंस्ट्रक्शन के नाम पर नॉर्थ एमसीडी के बेलदार और मेट कर्मचारी ने 70 हजार रुपये की घूस की मांग की थी. जांच एजेंसी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, दूसरे मामले में नांगलोई सब रजिस्ट्रार ऑफिस में काम करने वाले दो दलाल गिफ्ट डीड के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इनको भी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया था.

नई दिल्लीः सीबीआई की टीम ने गुरुवार को एमसीडी वेस्ट जोन के दफ्तर पर छापेमारी की. टीम एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में बीते आठ घंटे से कार्रवाई कर रही है. इस दौरान सीबीआई ने वेटरनरी विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, डेयरी चलने को लेकर रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगे जाने के बाद सीबीआई में इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास सीबीआई की टीम कार्यालय पहुंच गई और कार्यालय में उसको गिरफ्तार कर लिया.

कर्मचारी का नाम संजय है. उसके पास से रिश्वत का पैसा बरामद हुआ है. सीबीआई की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के वक्त डिप्टी कमिश्नर भी कार्यालय में मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में संजय ने बताया है कि वह उप निदेशक (वेटनरी) के आदेश पर जगह-जगह वसूली करता था. डीसी ऑफिस में एमटीआई को पकड़कर एजेंसी पूछताछ कर रही है.

एक सप्ताह पहले भी CBI ने दो कर्मचारियों को किया था अरेस्टः बीते एक अगस्त को CBI ने दो अलग-अलग मामलों में MCD के दो बेलदार और दो दलालों को गिरफ्तार किया था. एक मामले में निहाल विहार इलाके में शिकायतकर्ता से अवैध कंस्ट्रक्शन के नाम पर नॉर्थ एमसीडी के बेलदार और मेट कर्मचारी ने 70 हजार रुपये की घूस की मांग की थी. जांच एजेंसी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, दूसरे मामले में नांगलोई सब रजिस्ट्रार ऑफिस में काम करने वाले दो दलाल गिफ्ट डीड के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इनको भी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.