नई दिल्लीः सीबीआई की टीम ने गुरुवार को एमसीडी वेस्ट जोन के दफ्तर पर छापेमारी की. टीम एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में बीते आठ घंटे से कार्रवाई कर रही है. इस दौरान सीबीआई ने वेटरनरी विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, डेयरी चलने को लेकर रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगे जाने के बाद सीबीआई में इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास सीबीआई की टीम कार्यालय पहुंच गई और कार्यालय में उसको गिरफ्तार कर लिया.
कर्मचारी का नाम संजय है. उसके पास से रिश्वत का पैसा बरामद हुआ है. सीबीआई की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के वक्त डिप्टी कमिश्नर भी कार्यालय में मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में संजय ने बताया है कि वह उप निदेशक (वेटनरी) के आदेश पर जगह-जगह वसूली करता था. डीसी ऑफिस में एमटीआई को पकड़कर एजेंसी पूछताछ कर रही है.
एक सप्ताह पहले भी CBI ने दो कर्मचारियों को किया था अरेस्टः बीते एक अगस्त को CBI ने दो अलग-अलग मामलों में MCD के दो बेलदार और दो दलालों को गिरफ्तार किया था. एक मामले में निहाल विहार इलाके में शिकायतकर्ता से अवैध कंस्ट्रक्शन के नाम पर नॉर्थ एमसीडी के बेलदार और मेट कर्मचारी ने 70 हजार रुपये की घूस की मांग की थी. जांच एजेंसी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, दूसरे मामले में नांगलोई सब रजिस्ट्रार ऑफिस में काम करने वाले दो दलाल गिफ्ट डीड के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इनको भी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया था.