नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार देर शाम अपने चुनावी अभियान के तहत बुराड़ी विधानसभा में संत नगर मार्केट में पहुंचे. मंच से लोगों को संबोधित करने के बाद सिसोदिया ने क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव झा के साथ ही आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि एजेंसी भाजपा के इशारों पर काम कर रही है.
आज संत नगर मेन मार्केट, बुराड़ी में मनीष सिसोदिया जी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) August 24, 2024
जनता के बीच, जनता के लिए, तैयार हो जाइए, केजरीवाल भी जल्द आपके बीच होंगे। ✊
'मनीष सिसोदिया आ गए - केजरीवाल भी आएंगे'#मनीष_सिसोदिया_आ_गये pic.twitter.com/iajO5enScF
उन्होंने कहा कि सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम कर रही है. कई बार ऐसा देखा गया कि जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की जमानत न मिल सके इसके लिए साजिश रची जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे लोगों के सहयोग से मैं बाहर आया वैसे ही लोकतंत्र की जीत होगी और अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे और लोगों के बीच होंगे.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव तक 'AAP' नेताओं को जेल के अंदर रखना चाहती है केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया
स्थानीय विधायक संजीव झा ने कहा कि यह लोगों का प्यार है जो संत नगर मार्केट में वे मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. बहुत ही जल्द अरविंद केजरीवाल भी लोगों के बीच पहुंचेंगे.
बता दें मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. बुराड़ी विधानसभा में शनिवार को माहौल चुनावी नजर आ रहा था. बुराड़ी के साथ-साथ पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जीत का दावा भी किया जा रहा था. देखना होगा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इन पदयात्राओं का कितना असर होता है.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की दूसरे दिन पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा, लोगों से आशीर्वाद लेते नजर आए