बिरनपुर हिंसा की जांच करेगी सीबीआई, कांग्रेस बोली बीजेपी मौत पर करती है राजनीति, झीरम और साधराम कांड की भी हो जांच - Biranpur violence of Bemetara - BIRANPUR VIOLENCE OF BEMETARA
CBI investigate Biranpur violence छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अप्रैल 2023 को सांप्रदायिक हिंसा में 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी.इस हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी. सीबीआई ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध पर घटना के संबंध में एक मामला फिर से दर्ज किया. साथ ही केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आगे की अधिसूचना भी दर्ज की गई थी. Third phase of voting in Chhattisgarh
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 27, 2024, 4:00 PM IST
|Updated : Apr 27, 2024, 8:01 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए बिरनपुर हिंसा की जांच अब सीबीआई करेगी. इस हिंसा में मृत युवक के पिता और मौजूदा साजा विधायक ईश्वर साहू ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग सरकार से की थी. जिसके बाद सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्रीय एंजेसी को अनुरोध भेजा था.जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
तीसरे चरण से पहले बिरनपुर की जांच का फैसला : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. बिरनपुर दुर्ग लोकसभा के अंदर आता है. लिहाजा वोटिंग से पहले सीबीआई जांच का फैसला आने से कहीं ना कहीं इस बात का असर वोटिंग पर पड़ सकता है.क्योंकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बिरनपुर हिंसा की आंच पूरे बेमेतरा जिले में फैली थी.जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरे जिले में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई. बिरनपुर हिंसा का ही असर था कि साजा विधानसभा सीट से कद्दावर नेता रविंद्र चौबे अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे थे.अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले बिरनपुर हिंसा की जांच को लेकर राजनीति भी तेज होने के आसार हैं.वहीं जब इस बारे में जब कांग्रेस से सवाल किया गया तो कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए किसी की मौत सिर्फ राजनीति का विषय है.
'झीरम मामले में अभी तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है. बिरनपुर मामले में जब पीड़ित पिता सदन में रोए तब कहीं जाकर बीजेपी की नींद खुली.वहीं कवर्धा में गौसेवक साधराम की हत्या के मामले में भी न्याय नहीं मिला.जबकि ये गृहमंत्री का क्षेत्र है.ऐसे में बीजेपी सिर्फ राजनीति करना चाहती है.उसे आज अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है.इसलिए सीबीआई को जांच सौंपी गई है'.- धनंजय सिंह, प्रवक्ता कांग्रेस
क्या था बिरनपुर का मामला ? :8 अप्रैल 2023 में बिरनपुर में स्कूल से लौट रहे बच्चों को दूसरे समुदाय के बच्चों ने पीटा. जब बच्चों के परिजन पिटाई करने वाले समुदाय के पास शिकायत लेकर गए तो उन पर पथराव कर दिया गया.इसी दौरान हुए चाकू के हमले में भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई.इसके बाद पुलिस ने 12 लोगों की गिरफ्तारी की.जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं. 12 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120-बी के तहत दर्ज मामले को अब सीबीआई ने अपने हाथ में लिया है.सीएम विष्णुदेव साय ने सीबीआई जांच की मंजूरी के बाद परिवार को न्याय मिलने की बात कही है.
''छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।”- विष्णुदेव साय, सीएम छग
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस साल फरवरी में छत्तीसगढ़ विधानसभा में घोषणा की थी कि राज्य सरकार इस घटना की जांच की सीबीआई से सिफारिश करेगी.आखिरकार अब सीबीआई ने घटना की जांच करने की मंजूरी दे दी है.