गोड्डाः जिले में सीबीआई ने ईसीएल के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है. ये तीनों अधिकारी ईसीएल के राजमहल प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं. मुआवजे की राशि के भुगतान के लिए ये लोग 6 लाख रुपए घूस मांग रहे थे. सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ईसीएल के तीन अधिकारी गिरफ्तार
बता दें कि सीबीआई, एसीबी धनबाद की टीम ने कार्रवाई करते हुए ईसीएल के राजमहल प्रोजेक्ट के तीन अधिकारी परमेश्वर यादव चीफ मैनेजर, ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट, विपिन कुमार डिप्टी मैनेजर(सिविल) इंजीनियर, राजमहल प्रोजेक्ट और पवन कुमार महतो असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.
6 लाख रुपए मांगी थी रिश्वत
सीबीआई एसीबी धनबाद ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि हैदर अंसारी नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट के अधिकारी 12 लाख का मुआवजा दिलाने के नाम पर 6 लाख की रिश्वत मांग की है. यह शिकायत 1 मई को दर्ज की गई थी.
रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
सीबीआई की टीम ने शिकायत की जांच की, उसके बाद ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के खिलाफ 19 मई को केस दर्ज कर कार्रवाई की. टीम ने राजमहल के उर्जा नगर में कार्रवाई करते हुए विपिन कुमार और पवन महतो को गिरफ्तार किया. जिसमें विपिन कुमार को 25 हजार और पवन कुमार महतो को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. इस कार्रवाई के दौरान परमेश्वर यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ेंः
एसीबी ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर को किया गिरफ्तार, बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से मांगे थे 30 हजार
एसीबी की टीम ने लातेहार में पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार