नई दिल्ली: सीबीआई ने एमसीडी कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, इस दौरान एमसीडी के दो कर्मियों के साथ-साथ सब रजिस्टार ऑफिस में तैनात अन्य दो को भी पकड़ा है जो वहां आने वाले लोगों से पैसे लेकर उनके काम किया करते थे. कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है और मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
रिश्वतखोरी के दो मामलों में हुई कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में शिकायत मिलने पर एमसीडी में तैनात एक बेलदार और एक मेट को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पहला मामला उत्तरी दिल्ली एमसीडी का है जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली कि वो निहाल विहार में अपने घर का निर्माण करा रहा था, लेकिन रिश्वत के तौर पर एमसीडी कर्मी ने 70 हजार रुपये की मांग की, इसके बाद बात 65000 में फाइनल हुई. इस बीच शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत सीबीआई को कर दी और सीबीआई ने एक बेलदार और मेट को ₹65000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
दूसरा मामला नांगलोई इलाके का है जहां सब रजिस्टर कार्यालय में लोगों को कम करने का लालच देकर अपनी जाल में फंसने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के खिलाफ शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि वो काम करने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और उनकी बातचीत 25 हजार पर पर फाइनल हुई है. इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीबीआई को शिकायत कर दी और फिर सीबीआई ने सब रजिस्टार ऑफिस में तैनात इन दोनों के खिलाफ जाल बिछाया और 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बेलदार का नाम राजकुमार है जबकि मेट का नाम अजय कुमार है सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि नांगलोई सब रजिस्ट्रार दफ्तर में पवन राना और भोला नाम के दलाल लोगों के काम करने के बदले उनसे पैसा वसूलत था इन दोनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी रिश्वत लेता पकड़ा गया तो थाने के SHO व डीसीपी पर होगी कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर ने दिया संदेश