ETV Bharat / state

मवेशी तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, दो कंटेनर से मवेशी बरामद - CATTLE SMUGGLING IN CHHATTISGARH

दुर्ग की सुपेला पुलिस ने खरोरा से मवेशियों को भरकर बेंगलुरू लेकर जा रहे दो कंटेनरों सहित 4 आरोपियों को पकड़ा है.

CG police Action Against Smugglers
पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 3:43 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में पुलिस के तमाम सख्ती के बावजूद मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले चार लोगों को हिरासत धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. भिलाई पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे कार्रवाई कर रही है.

मवेशियों को बेंगलुरू ले जा रहे थे आरोपी : पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी खरोरा से मवेशियों को दो कंटेनर में भरकर कर्नाटक के बेंगलुरू लेकर जा रहे थे. इसी बीच हिंदू संगठनों को मुखबिर से सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने सुपेला थाने के पास तमिलनाडु पासिंग दो कंटेनर ट्रकों को रोक कर पूछताछ की. पहले तो ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ड्राइवर ने कंटेनर खोला, जिसमें 16 गोवंश थे. पुलिस ने सभी गोवंश को बरामद कर लिया है.

12 और 13 नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहनों में गोवंश की तस्करी की जा रही है. दोनों वाहन तमिलनाडु पासिंग के हैं. सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहनों को रोका गया. दोनों वाहनों की चेकिंग करने पर कुल 16 गोवंश मिले. दोनों वाहनों को विधिवत सुपेला पुलिस ने जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही चोरों वाहन चालकों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है. : सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर

पुलिस कर रही जांच पड़ताल : दुर्ग पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को गौवंश खरीदने के संबंध में कुछ कागजात दिखाए हैं, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन उनके पास कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का पशुओं के सिलसिले में जारी परिवहन पास नहीं पाया गया है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

लाइव रायपुर दक्षिण उपचुनाव: सुनील सोनी और आकाश शर्मा ने डाला वोट, दोपहर 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान
आंगनबाड़ी में बच्चों को फल, दूध नहीं ! छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में पुलिस के तमाम सख्ती के बावजूद मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले चार लोगों को हिरासत धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. भिलाई पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे कार्रवाई कर रही है.

मवेशियों को बेंगलुरू ले जा रहे थे आरोपी : पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी खरोरा से मवेशियों को दो कंटेनर में भरकर कर्नाटक के बेंगलुरू लेकर जा रहे थे. इसी बीच हिंदू संगठनों को मुखबिर से सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने सुपेला थाने के पास तमिलनाडु पासिंग दो कंटेनर ट्रकों को रोक कर पूछताछ की. पहले तो ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ड्राइवर ने कंटेनर खोला, जिसमें 16 गोवंश थे. पुलिस ने सभी गोवंश को बरामद कर लिया है.

12 और 13 नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहनों में गोवंश की तस्करी की जा रही है. दोनों वाहन तमिलनाडु पासिंग के हैं. सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहनों को रोका गया. दोनों वाहनों की चेकिंग करने पर कुल 16 गोवंश मिले. दोनों वाहनों को विधिवत सुपेला पुलिस ने जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही चोरों वाहन चालकों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है. : सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर

पुलिस कर रही जांच पड़ताल : दुर्ग पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को गौवंश खरीदने के संबंध में कुछ कागजात दिखाए हैं, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन उनके पास कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का पशुओं के सिलसिले में जारी परिवहन पास नहीं पाया गया है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

लाइव रायपुर दक्षिण उपचुनाव: सुनील सोनी और आकाश शर्मा ने डाला वोट, दोपहर 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान
आंगनबाड़ी में बच्चों को फल, दूध नहीं ! छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.