दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गोढ़ी गांव में भूख प्यास से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत के मामला सामने आया है. गांव के गौठान में 10 से अधिक मवेशी मृत अस्वथा में पड़े मिले. कुछ मवेशियों के शव कंकाल में तब्दील हो गए हैं. मवेशियों की मौत की जानकारी मिलते ही पशु विभाग के साथ रायपुर के गौसेवकों ने गौठान खुलवाया, जहां कई मवेशियों के शव मिले. मवेशियों के शव को पशु विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सरपंच पर गंभीर आरोप : गौसेवकों का कहना है कि गांव के सरपंच ने करीब 15 दिन पहले 40 से अधिक आवारा मवेशियों को गौठान में बंद कर दिया था. इसके बाद ना तो मवेशियों को चारा दिया गया और ना ही पानी, जिसके कारण भूख और प्यास से मवेशियों की मौत होने लगी. जब मवेशियों के शव सड़ने लगे और क्षेत्र में बदबू फैली तो लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद सरपंच ने आनन फानन में ट्रैक्टर से मृत मवेशियों के शव को भरवाकर दूसरी जगह फेंकवा दिया.
गोढ़ी गांव के गौठान में मवेशियों की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो गौठान में मवेशियों का शव और उनका कंकाल पड़ा हुआ था. मवेशियों के लिए पीने के लिए ना पानी था और ना ही खाने के लिए चारा था. गांव के सरपंच को गौठान में बंद मवेशियों के लिए पानी और चारे की व्यवस्था करनी चाहिए थी. इस मामले को लेकर नंदिनी थाना पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है- प्रीतम साहू, गौसेवक
गोढ़ी गांव में गायों की मौत के मामले में गौसेवकों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी- मनीष शर्मा,नंदिनी थाना प्रभारी
पशु विभाग मामले में हुआ सक्रिय : सरपंच के इस कुकृत्य की जानकारी स्थानीय लोगों ने पशु विभाग को दी. पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मवेशियों के शव को पीएम के लिए भिजवाया.पशु विभाग की मानें तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मवेशियों की मौत का खुलासा हो पाएगा. आपको बता दें कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने आवारा मवेशियों के लिए गौठान योजना लाई थी.लेकिन सरकार बदलते ही गौठानों को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई. वर्तमान सरकार ने अनुदान की राशि प्रति गोवंश के पीछे 25 से बढ़ाकर 35 रुपए कर दिया.लेकिन अभी तक इसे अमली जामा नहीं पहनाया गया.
दुर्ग के गौठान में गायों की मौत पर हड़कंप, भिलाई नगर निगम कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
बालोद में एसडीएम ऑफिस के बाहर गाय पर सियासी गदर, कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हल्ला