ETV Bharat / state

कॉमन एडमिशन टेस्ट में लखनऊ के प्रखर रहे टॉप स्कोरर, 2.9 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा - CAT RESULT 2024

राजधानी के 3 अन्य मेधावी देव कुकरेजा, केशव जोशी और अक्षत शर्मा भी जगह बनाने में रहे कामयाब.

CAT 2024 के टाॅपर्स.
CAT 2024 के टाॅपर्स. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ : देश के 20 आईआईएम में दाखिले के लिए होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में राजधानी लखनऊ के मेधावी भी जगह बनाने में कामयाब रहे. कैट के टॉप स्कोरर में शहर 100 से अधिक मेधावी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जिन्हें अब स्कोर के आधार पर अलग-अलग आईआईएम में दाखिला मिल सकेगा.

लखनऊ समेत देश भर में 24 नवंबर को कैट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें कुल 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे. देश के टॉप 20 आईआईएम की लगभग 5500 सीटों पर कैट के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे. आईआईटी मंडी से बीटेक करने वाले रिंग रोड निवासी प्रखर उनियाल के 99.82 पर्सेंटाइल आए हैं. आईआईटी पंजाब से बीटेक करने वाले देव कुकरेजा के 99.68 पर्सेंटाइल आए हैं. इसी तरह बीबीडी निवासी केशव जोशी के 99.41 पर्सेंटाइल आए हैं. यह कैट में शहर के टॉप स्कोरर रहे हैं.

प्रखर उनियाल, पर्सेंटाइल 99.82 : प्रखर उनियाल ने बताया कि मैंने मोंटफोर्ट कॉलेज से इंटर करने के बाद आईआईटी मंडी से बीटेक किया. पिता जयानंद उनियाल उद्यमी हैं. इसलिए मैं भी अपना व्यवसाय करना चाहता हूं. टॉप 3 आईआईएम से दाखिला लेकर एमबीए करना है. इसके बाद एमएनसी में जॉब करूंगा और अनुभव के बाद व्यवसाय शुरू करूंगा.

देव कुकरेजा, पर्सेंटाइल 99.68 : देव कुकरेजा ने बताया कि आईआईटी रोपड़ से बीटेक के बाद मेरा रुझान मैंनेजमेंट की ओर हुआ तो मैंने कैट की तैयारी शुरू की. मैं माकेर्टिंग से एमबीए करना चाहता हूं. कैट क्रैक करने के लिए हर दिन 6-8 घंटे पढ़ाई की. चूंकि जेईई से इसका पैटर्न बिल्कुल अलग है. इसलिए हर दिन रिवीजन करता था. परीक्षा का दबाव लेने की जगह फ्री माइंड से पढ़ाई जिसका फायदा मिला.

केशव जोशी, पर्सेंटाइल 99.41 : केशव जोशी ने बताया कि नेशनल पीजी कॉलेज से बीकॉम के दौरान ही मैंने कैट की तैयारी शुरू कर दी थी. मेरा लक्ष्य आईआईएम में दाखिला पाना था. पिता संदीप जोशी टीसीएस में काम करते हैं. जिन्होंने मुझे प्रेरित किया. कैट की तैयारी में मॉक टेस्ट की अहम भूमिका रही. जिससे अपनी तैयारियों को परखने में मदद मिली.

अक्षत शर्मा, पर्सेंटाइल 98.06 : अक्षत शर्मा ने बताया कि 12वीं के बाद सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन बेसिक साइंस मुंबई से पढ़ाई की, लेकिन हमेशा से आईआईएम में दाखिला लेने का रुझान था. इसके बाद कैट की तैयारी शुरू की. हर दिन 12-13 घंटे पढ़ाई करते थे. कैट के लिए कंटीन्यूएसी बेहद जरूरी है. मॉक टेस्ट से परीक्षा क्रैक करने में मुझे काफी मदद मिली.

यह भी पढ़ें : आईआईएम लखनऊ ने जारी किया कैट 2024 का परिणाम, लखनऊ के शोभित समेत यूपी के 14 मेधावियों ने रोशन किया नाम - IIM Lucknow

यह भी पढ़ें : CAT में सफलता के लिए लॉजिकल रीजनिंग का रोल अहम, एक्सपर्ट से जानिए किस चीज पर करना होगा अधिक फोकस - UP News

लखनऊ : देश के 20 आईआईएम में दाखिले के लिए होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में राजधानी लखनऊ के मेधावी भी जगह बनाने में कामयाब रहे. कैट के टॉप स्कोरर में शहर 100 से अधिक मेधावी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जिन्हें अब स्कोर के आधार पर अलग-अलग आईआईएम में दाखिला मिल सकेगा.

लखनऊ समेत देश भर में 24 नवंबर को कैट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें कुल 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे. देश के टॉप 20 आईआईएम की लगभग 5500 सीटों पर कैट के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे. आईआईटी मंडी से बीटेक करने वाले रिंग रोड निवासी प्रखर उनियाल के 99.82 पर्सेंटाइल आए हैं. आईआईटी पंजाब से बीटेक करने वाले देव कुकरेजा के 99.68 पर्सेंटाइल आए हैं. इसी तरह बीबीडी निवासी केशव जोशी के 99.41 पर्सेंटाइल आए हैं. यह कैट में शहर के टॉप स्कोरर रहे हैं.

प्रखर उनियाल, पर्सेंटाइल 99.82 : प्रखर उनियाल ने बताया कि मैंने मोंटफोर्ट कॉलेज से इंटर करने के बाद आईआईटी मंडी से बीटेक किया. पिता जयानंद उनियाल उद्यमी हैं. इसलिए मैं भी अपना व्यवसाय करना चाहता हूं. टॉप 3 आईआईएम से दाखिला लेकर एमबीए करना है. इसके बाद एमएनसी में जॉब करूंगा और अनुभव के बाद व्यवसाय शुरू करूंगा.

देव कुकरेजा, पर्सेंटाइल 99.68 : देव कुकरेजा ने बताया कि आईआईटी रोपड़ से बीटेक के बाद मेरा रुझान मैंनेजमेंट की ओर हुआ तो मैंने कैट की तैयारी शुरू की. मैं माकेर्टिंग से एमबीए करना चाहता हूं. कैट क्रैक करने के लिए हर दिन 6-8 घंटे पढ़ाई की. चूंकि जेईई से इसका पैटर्न बिल्कुल अलग है. इसलिए हर दिन रिवीजन करता था. परीक्षा का दबाव लेने की जगह फ्री माइंड से पढ़ाई जिसका फायदा मिला.

केशव जोशी, पर्सेंटाइल 99.41 : केशव जोशी ने बताया कि नेशनल पीजी कॉलेज से बीकॉम के दौरान ही मैंने कैट की तैयारी शुरू कर दी थी. मेरा लक्ष्य आईआईएम में दाखिला पाना था. पिता संदीप जोशी टीसीएस में काम करते हैं. जिन्होंने मुझे प्रेरित किया. कैट की तैयारी में मॉक टेस्ट की अहम भूमिका रही. जिससे अपनी तैयारियों को परखने में मदद मिली.

अक्षत शर्मा, पर्सेंटाइल 98.06 : अक्षत शर्मा ने बताया कि 12वीं के बाद सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन बेसिक साइंस मुंबई से पढ़ाई की, लेकिन हमेशा से आईआईएम में दाखिला लेने का रुझान था. इसके बाद कैट की तैयारी शुरू की. हर दिन 12-13 घंटे पढ़ाई करते थे. कैट के लिए कंटीन्यूएसी बेहद जरूरी है. मॉक टेस्ट से परीक्षा क्रैक करने में मुझे काफी मदद मिली.

यह भी पढ़ें : आईआईएम लखनऊ ने जारी किया कैट 2024 का परिणाम, लखनऊ के शोभित समेत यूपी के 14 मेधावियों ने रोशन किया नाम - IIM Lucknow

यह भी पढ़ें : CAT में सफलता के लिए लॉजिकल रीजनिंग का रोल अहम, एक्सपर्ट से जानिए किस चीज पर करना होगा अधिक फोकस - UP News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.