ETV Bharat / state

CAT Result 2024: कैट टॉपर ऋत्विक ने बताए सफलता के राज, मोबाइल और लैपटॉप को बताया साथी, कहा- युवा रील्स में ना हों व्यस्त - CAT RESULT 2024

कैट स्टेट टॉपर ऋत्विक ने अपनी सफलता के राज बताए हैं. उन्होंने बताया कैसे मोबाइल और लैपटॉप का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

CAT RESULT 2024
डिजाइन इमेज (cat topper ritwik reveals secret of success)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

जमशेदपुर: कैट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इसमें जमशेदपुर के रहने वाले ऋत्विक राज स्टेट टॉपर बने हैं. ऋत्विक के स्टेट टॉपर बनने पर परिजन काफी खुश हैं. ऋत्विक फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम कर रहे हैं.

कैट स्टेट टॉपर ऋत्विक और उनकी मां का बयान (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर के बारीडीह आस्था ट्विन सिटी में रहने वाले ऋत्विक राज कैट की परीक्षा में 99.88 परसेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. ऋत्विक के इस रिजल्ट से आस्था ट्विन सिटी के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. जबकि ऋत्विक के परिजन अपने बेटे के स्टेट टॉपर बनने पर काफी खुश हैं. ऋत्विक राज के पिता टाटा कमिंस में कार्यरत हैं जबकि मां गृहणी हैं.

ऋत्विक ने 10 वीं तक टेल्को स्थित LFS मे पढ़ाई करने के बाद टेल्को स्थित चिन्मया स्कूल में 12वीं की पढ़ाई पूरी की. ये शुरू से ही होनहार में थे. 10 वीं में इन्होंने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जबकि 12 वीं में इन्हें 91 प्रतिशत अंक मिले थे. जिसके बाद ऋत्विक कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में 4 साल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की. 2022 से ऋत्विक बंगलुरु में माईक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद पर काम कर रहे हैं. वर्तमान में वे वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ऋत्विक राज ने बताया कि वो इस रिजल्ट से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए परिजनों ने उनपर कभी दबाव नहीं बनाया. उन्होंने ऋत्विक कि उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है और मोबाइल के साथ लैपटॉप उनके पढ़ाई के साथी हैं.

ऋत्विक राज का कहना है आज की पीढ़ी मोबाइल में रील और अन्य एप पर व्यस्त रहते हैं जिससे वे अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि मोबाइल आज एक जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन इसका सदुपयोग जरूरी है. कुछ बनने के लिए किताबें पढ़ना बेहद जरूरी है. ऋत्विक कहते हैं कि वे भारत में ही रहकर कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे युवाओं को रोजगार दे सकें.

ऋत्विक की मां आशा सिंह एक हाउस वाइफ हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है. शुरू से उनपर पर किसी तरह का दबाव नहीं दिया, उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार पढ़ने दिया गया.

ये भी पढ़ें:

कैट की परीक्षा में ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर, धनबाद के अनन्य मनोहर ने हासिल किए 99.80 पर्सेंटाइल

डीपीएस बोकारो के छात्र अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर, पहला स्थान हासिल कर राज्य का बढ़ाया मान

जमशेदपुर: कैट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इसमें जमशेदपुर के रहने वाले ऋत्विक राज स्टेट टॉपर बने हैं. ऋत्विक के स्टेट टॉपर बनने पर परिजन काफी खुश हैं. ऋत्विक फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम कर रहे हैं.

कैट स्टेट टॉपर ऋत्विक और उनकी मां का बयान (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर के बारीडीह आस्था ट्विन सिटी में रहने वाले ऋत्विक राज कैट की परीक्षा में 99.88 परसेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. ऋत्विक के इस रिजल्ट से आस्था ट्विन सिटी के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. जबकि ऋत्विक के परिजन अपने बेटे के स्टेट टॉपर बनने पर काफी खुश हैं. ऋत्विक राज के पिता टाटा कमिंस में कार्यरत हैं जबकि मां गृहणी हैं.

ऋत्विक ने 10 वीं तक टेल्को स्थित LFS मे पढ़ाई करने के बाद टेल्को स्थित चिन्मया स्कूल में 12वीं की पढ़ाई पूरी की. ये शुरू से ही होनहार में थे. 10 वीं में इन्होंने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जबकि 12 वीं में इन्हें 91 प्रतिशत अंक मिले थे. जिसके बाद ऋत्विक कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में 4 साल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की. 2022 से ऋत्विक बंगलुरु में माईक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद पर काम कर रहे हैं. वर्तमान में वे वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ऋत्विक राज ने बताया कि वो इस रिजल्ट से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए परिजनों ने उनपर कभी दबाव नहीं बनाया. उन्होंने ऋत्विक कि उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है और मोबाइल के साथ लैपटॉप उनके पढ़ाई के साथी हैं.

ऋत्विक राज का कहना है आज की पीढ़ी मोबाइल में रील और अन्य एप पर व्यस्त रहते हैं जिससे वे अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि मोबाइल आज एक जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन इसका सदुपयोग जरूरी है. कुछ बनने के लिए किताबें पढ़ना बेहद जरूरी है. ऋत्विक कहते हैं कि वे भारत में ही रहकर कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे युवाओं को रोजगार दे सकें.

ऋत्विक की मां आशा सिंह एक हाउस वाइफ हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है. शुरू से उनपर पर किसी तरह का दबाव नहीं दिया, उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार पढ़ने दिया गया.

ये भी पढ़ें:

कैट की परीक्षा में ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर, धनबाद के अनन्य मनोहर ने हासिल किए 99.80 पर्सेंटाइल

डीपीएस बोकारो के छात्र अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर, पहला स्थान हासिल कर राज्य का बढ़ाया मान

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.