पटना: बिहार में एक बार फिर से हाई स्पीड के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी पिछले हफ्ते ही पटना के कंकड़बाग में हाई स्पीड ऑटो पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस बार हाई स्पीड के कारण गंगा पाथवे पर एक कैश वैन डिवाइडर से जा टकराई. इस दौरान 4 लोग घायल हो गए है.
हाई स्पीड के कारण हुआ हादसा: दरअसल, राजधानी पटना में आए दिन हाई स्पीड का कहर देखने को मिल रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं एक्सीडेंट की घटना देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में पटना के गंगा पाथवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया.
पैसों से भरी वैन डिवाइडर से टकराई: बताया जा रहा कि कुम्हरार से दीघा चेक पोस्ट की ओर आ रही पैसों से भरी कैश वैन डिवाइडर से जा टकराई. इस दौरान वैन में चार लोग सवार थे. सभी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटनास्थल पर ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बता दें कि जिस कैश वैन का टक्कर हुआ है, उसका नंबर BR01GL429 है. हादसे में वाहन सवार रमाशंकर कुमार गनमैन, कमलेश कुमार गनमैन, चितरंजन कुमार ड्राइवर, लक्ष्मण यादव लोडर घायल हो गए है.
"हादसा बैंक के कैश वैन का हुआ है, जो कुम्हरार से दीघा चेक पोस्ट रुपए लेकर जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है." - अनिल कुमार, ट्रैफिक डीएसपी
पटना में 7 लोगों की मौत: बता दें कि पिछले हफ्ते ही पटना के कंकड़बाग में बाइपास इलाके में क्रेन और ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. दरअसल, कंकड़बाग बाईपास इलाके में भी मेट्रो का काम चल रहा था, जिसको लेकर क्रेन पर लोहे के कुछ सामान लदे थे और क्रेन धीरे-धीरे पीछे की ओर जारहा था. उसी दौरान सामने से आरही ऑटो ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कुल सात लोगों की जान चली गई थी.
इसे भी पढ़े- पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA