पलामू: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित अस्पताल के डॉक्टर सुधांशु रंजन के पास से कैश बरामद हुए हैं. पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के पास से 6 लाख 08 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं.
मंगलवार को डॉक्टर सुधांशु रंजन बिहार के सासाराम से छत्तीसगढ़ अंबिकापुर जा रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी को चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने रोका. जांच के दौरान यह नकदी बरामद हुई लेकिन डॉक्टर ने इन पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किए हैं.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कैश की बरामदगी की पुष्टि की है. वहीं घटना को लेकर बिश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी पैसों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
उन्होने बताया कि रुपयों को पूरी तरह से विधिपूर्वक वीडियोग्राफी करते हुए जब्त किया गया है और मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित की गई हैं, जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही है. चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति को 50,000 रुपये से अधिक नकद लेकर चलने की अनुमति नहीं है. पलामू क्षेत्र में 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह पहली बार है जब इतनी बड़ी राशि बरामद हुई है. पुलिस टीम ने डॉक्टर से भी पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अवैध कैश को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान
इसे भी पढ़ें- रांची के जीडी गोयनका स्कूल से एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, चुनाव को प्रभावित करने के लिए था पैसा
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव