नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो ऐसे वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पहला मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र का है, जहां देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो सामने आया है. वहीं, दूसरा मामला थाना फेस वन क्षेत्र का है, जहां मेट्रो स्टेशन पर लड़के-लड़की का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक युवती के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. वीडियो में युवती मां सरस्वती समेत अन्य हिंदू देवी देवताओं के बारे में टिप्पणी करती हुई नजर आती है. महिला किसी बस्ती में कुछ बच्चों से घिरी हुई दिखाई दे रही है. महिला ने हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाया है. वीडियो में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का नाम भी लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विवादित वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद युवती के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मेट्रो स्टेशन पर युवक-युवती का वीडियो वायरल: नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर युवक और युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है. यूजर ने नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर युवक और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बता दें, मेट्रो सवार किसी व्यक्ति ने अंदर से ही घटना का वीडियो बनाया है.