ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली 10 ट्रैवल कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए गठित की टीम - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Chardham yatra Fake Registration उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु सावधान हो जाएं, क्योंकि कई ट्रैवल कंपनियों के ऐसे एजेंट सक्रिय हैं, जो चारधाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और श्रद्धालुओं से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. वहीं, जब यात्रा के दौरान चेकिंग की जाती है, तो फर्जी रजिस्ट्रेशन होने पर उन्हें धामों के दर्शन किए बिना ही वापस लौटा दिया जा रहा है.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा में आ रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 6:38 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से फर्जीवाड़ा करने वाले टूर ऑपरेटर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्टेट के 123 श्रद्धालुओं का फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया है. जिससे पुलिस ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर 10 ट्रैवल कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसएसपी अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट की टीम बाईपास मार्ग पर लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी बीच पुलिस ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार के 123 श्रद्धालुओं को फर्जी रजिस्ट्रेशन के साथ पकड़ा है. श्रद्धालुओं की शिकायत पर सभी टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर टूर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के लिए उन्हें संबंधित शहरों में भेजा गया है. श्रद्धालुओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरिद्वार, ऋषिकेश, हैदराबाद,महाराष्ट्र और गूगल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्लाई किया था. जिसकी एवज में उन्होंने अच्छी खासी रकम भी टूर ऑपरेटर को दी है.

यहां के एजेंटों ने बनाए फर्जी रजिस्ट्रेशन

  • मुंबई से आए 9 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के श्री कृष्णा ट्रेवल्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में नंद कुमार ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आए 10 लोगों के दल का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने महाराष्ट्र के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में मोहन मोतीराम शिंदे ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • कर्नाटक से आए 36 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में गिरीश कुलकर्णी की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
  • नोएडा से आए 8 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. जिससे सुधा जेटली की तहरीर पर हरिद्वार के अज्ञात ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
  • गुजरात से आए 9 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं का ऋषिकेश के लोकल ट्रैवल एजेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में जितेंद्र वीर ठाकुर निवासी अहमदाबाद ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • महाराष्ट्र से आए 3 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में प्रदीप बाबूराव ने संबंधित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • महाराष्ट्र से आए 25 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने गूगल के माध्यम से ऑनलाइन फैई ट्रेवल्स कंपनी प्लस सलोनी होलीडेज की साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में अनीता देवेंद्र की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
  • महाराष्ट्र से आए 11 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के स्थानीय ट्रैवल एजेंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में पुलिस ने सुमित भोंसले की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
  • बिहार से आए 7 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के स्थानीय ट्रैवल एजेंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. पुलिस ने आयुष कुमार की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
  • कर्नाटक से आए 5 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं ने हैदराबाद की ट्रैवल एजेंसी सागर ट्रेवल्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. गिरिराज बदकुंदरी की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से फर्जीवाड़ा करने वाले टूर ऑपरेटर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्टेट के 123 श्रद्धालुओं का फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया है. जिससे पुलिस ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर 10 ट्रैवल कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसएसपी अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट की टीम बाईपास मार्ग पर लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी बीच पुलिस ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार के 123 श्रद्धालुओं को फर्जी रजिस्ट्रेशन के साथ पकड़ा है. श्रद्धालुओं की शिकायत पर सभी टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर टूर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के लिए उन्हें संबंधित शहरों में भेजा गया है. श्रद्धालुओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरिद्वार, ऋषिकेश, हैदराबाद,महाराष्ट्र और गूगल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्लाई किया था. जिसकी एवज में उन्होंने अच्छी खासी रकम भी टूर ऑपरेटर को दी है.

यहां के एजेंटों ने बनाए फर्जी रजिस्ट्रेशन

  • मुंबई से आए 9 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के श्री कृष्णा ट्रेवल्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में नंद कुमार ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आए 10 लोगों के दल का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने महाराष्ट्र के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में मोहन मोतीराम शिंदे ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • कर्नाटक से आए 36 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में गिरीश कुलकर्णी की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
  • नोएडा से आए 8 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. जिससे सुधा जेटली की तहरीर पर हरिद्वार के अज्ञात ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
  • गुजरात से आए 9 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं का ऋषिकेश के लोकल ट्रैवल एजेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में जितेंद्र वीर ठाकुर निवासी अहमदाबाद ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • महाराष्ट्र से आए 3 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में प्रदीप बाबूराव ने संबंधित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
  • महाराष्ट्र से आए 25 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने गूगल के माध्यम से ऑनलाइन फैई ट्रेवल्स कंपनी प्लस सलोनी होलीडेज की साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में अनीता देवेंद्र की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
  • महाराष्ट्र से आए 11 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के स्थानीय ट्रैवल एजेंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. मामले में पुलिस ने सुमित भोंसले की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
  • बिहार से आए 7 सदस्यीय यात्री दल का भी रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है. इन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के स्थानीय ट्रैवल एजेंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. पुलिस ने आयुष कुमार की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
  • कर्नाटक से आए 5 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. इन श्रद्धालुओं ने हैदराबाद की ट्रैवल एजेंसी सागर ट्रेवल्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. गिरिराज बदकुंदरी की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.