लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में कुछ लोगों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. आरोप है कि संचालक ने ग्राहकों को गुमराह कर करीब 6 लाख रुपए की ठगी की है.
पीड़ितों ने पुलिस ने तहरीर में कहा कि उनके द्वारा बैंक शाखा में अपने बचत खाते खोले गए थे. एक लंबे समय से वह बैंक शाखा से लेनदेन करते चले आ रहे. पिछले कुछ समय से पासबुक में एंट्री कराने पर शाखा संचालक द्वारा पासबुक में हाथ से एंट्री की जा रही थी. पूछने पर कभी कंप्यूटर खराब तो कभी सर्वर डाउन होना बताया जा रहा था. दो दिन पूर्व कुछ खातेदार को पैसे की आवश्यकता थी. इसीलिए वो पैसा निकालने भारतीय स्टेट बैंक की रायसी स्थित शाखा पर गए तो उन्हें पता चला कि उनके खातो में काफी समय से कोई रकम जमा ही नहीं हुई है.
आरोप है कि जब उन्होंने मिनी बैंक शाखा संचालक से इस बाबत शिकायत की गई तो उसने उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पैसा लौटाने से इनकार कर दिया. धोखाधड़ी कर हड़पी गयी रकम छह लाख से अधिक बताई गयी है. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपि मिनी बैंक शाखा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जहां उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं जानकारी मिलने पर बैंक ने मिनी शाखा को बंद कर दिया है.
पढ़ें---
काशीपुर में प्रकाश जोशी ने रोड शो के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन, जनता से मांगा वोट का आशीर्वाद