ETV Bharat / state

नोएडा में फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दंपति सहित चार पर मुकदमा दर्ज - Fraud in name of selling flat

Fraud in name of selling flat: नोएडा में दंपती सहित चार लोगों पर 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामना आया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Fraud in name of selling flat
Fraud in name of selling flat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 9:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दंपती सहित चार आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित द्वारा पैसे मांगे जाने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नयाबांस गांव निवासी महेश चंद ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2023 में सेक्टर-50 महागुण मैपल सोसायटी के मनोज अरोड़ा, सपना अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और महेंद्र सिंह उनसे मिले थे. उन्होंने कहा कि उनके फ्लैट पर इंडियन ओवरसीज बैंक का 97 लाख रुपये का ऋण बकाया है. अगर ऋण नहीं चुकाया तो बैंक प्रबंधन फ्लैट को सीज कर देगा. वह इस फ्लैट को बेचकर किराए पर रहना चाहते हैं. चारों के कहने पर शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त अजीत पांडेय व भाई मुकेश कुमार के सामने 92 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा कर लिया.

शिकायतकर्ता ने 28 सितंबर, 2023 में एक समझौतानामा तैयार कराया और 25 लाख रुपये मनोज अरोड़ा व सपना अरोड़ा के संयुक्त खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद से आरोपी लगातार समझौतानामा में तिथि बढ़वाते रहे ताकि उन्हें ठगी करने का पूरा मौका मिल सके. इसी बीच शिकायतकर्ता ने आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में 70 लाख रुपये की बाकी की रकम भी ट्रांसफर कर दी. कई बार कहने के बाद भी जब फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से दस लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की. पैसे देने में जब शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई तो आरोपी उसे जान मारने की धमकी देने लगे.

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि आरोपी सीधे साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर व्यापक स्तर पर ठगी करते हैं. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने नौ आपराधिक मामलों में संलिप्त दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

व्यक्ति पर हमला कर किया लहूलुहान: वहीं एक अन्य मामले में रंगदारी न देने पर एक रेहड़ी लगाने वाले युवक पर लोहे की रॉड और पेचकस से हमला कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ऐसा करने वाले नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी व उनके साथी हैं. घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित युवक की बहन ने थाना सेक्टर-113 में तीन नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में मुकदमा घटना के 6 दिन बाद दर्ज किया गया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टॉफ की टीम ने रेलवे लाइन पर जुआरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दंपती सहित चार आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित द्वारा पैसे मांगे जाने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नयाबांस गांव निवासी महेश चंद ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2023 में सेक्टर-50 महागुण मैपल सोसायटी के मनोज अरोड़ा, सपना अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और महेंद्र सिंह उनसे मिले थे. उन्होंने कहा कि उनके फ्लैट पर इंडियन ओवरसीज बैंक का 97 लाख रुपये का ऋण बकाया है. अगर ऋण नहीं चुकाया तो बैंक प्रबंधन फ्लैट को सीज कर देगा. वह इस फ्लैट को बेचकर किराए पर रहना चाहते हैं. चारों के कहने पर शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त अजीत पांडेय व भाई मुकेश कुमार के सामने 92 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा कर लिया.

शिकायतकर्ता ने 28 सितंबर, 2023 में एक समझौतानामा तैयार कराया और 25 लाख रुपये मनोज अरोड़ा व सपना अरोड़ा के संयुक्त खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद से आरोपी लगातार समझौतानामा में तिथि बढ़वाते रहे ताकि उन्हें ठगी करने का पूरा मौका मिल सके. इसी बीच शिकायतकर्ता ने आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में 70 लाख रुपये की बाकी की रकम भी ट्रांसफर कर दी. कई बार कहने के बाद भी जब फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से दस लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की. पैसे देने में जब शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई तो आरोपी उसे जान मारने की धमकी देने लगे.

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि आरोपी सीधे साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर व्यापक स्तर पर ठगी करते हैं. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने नौ आपराधिक मामलों में संलिप्त दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

व्यक्ति पर हमला कर किया लहूलुहान: वहीं एक अन्य मामले में रंगदारी न देने पर एक रेहड़ी लगाने वाले युवक पर लोहे की रॉड और पेचकस से हमला कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ऐसा करने वाले नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी व उनके साथी हैं. घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित युवक की बहन ने थाना सेक्टर-113 में तीन नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में मुकदमा घटना के 6 दिन बाद दर्ज किया गया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टॉफ की टीम ने रेलवे लाइन पर जुआरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.