ETV Bharat / state

पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करने का वीडियो आया सामने, दंपति के खिलाफ FIR दर्ज - Video of voting in EVM - VIDEO OF VOTING IN EVM

अलीगढ़ में दंपति ने पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करते वक्त उसका वीडियो बनाया. और इसके बाद उसे अपने सोशल मीडिआ अकाऊंट पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

VIDEO OF VOTING IN EVM
VIDEO OF VOTING IN EVM
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 4:56 PM IST

अलीगढ़: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करने का वीडियो बनाया गया. इस मामले में एक दंपति के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह वीडियो शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र का बताया जा रहा है. यह वीडियो 5 सेकंड का है, जिसमें EVM पर कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम को वोट दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर दंपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बन्नादेवी थाना सब इंस्पेक्टर राजवीरसिंह की लिखित शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से योगेश गौतम और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो पोस्ट की थी. यह वीडियो और फोटो ईवीएम पर वोट डालते समय के थे. वोटिंग के दौरान दोनों ने फोटो खींचकर इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इससे मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग किया गया.

इसे भी पढ़े-ट्रांसफर के लिए सिफारिश लगाने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं, इस महकमे ने की ये तैयारी - Leaders Recommendations Transfer

ईवीएम मशीन पर मतदान करते समय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाना तथा वोट डालते समय वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गोपनीयता को भंग करने का काम है. दंपति ने मतदान पर असर डालते हुए वोटरों को प्रभावित करने का आपराधिक काम किया है, जो कि एक दंडनीय अपराध है.

एसआई राजवीर सिंह की शिकायत पर शनिवार को थाना बन्नादेवी में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126-A के अंतर्गत योगेश गौतम और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-हाथों में तख्तियां लेकर नमामि गंगे के साथ वेदपाठी बटुक बोले- सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो - Voting Awareness Campaign

अलीगढ़: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करने का वीडियो बनाया गया. इस मामले में एक दंपति के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह वीडियो शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र का बताया जा रहा है. यह वीडियो 5 सेकंड का है, जिसमें EVM पर कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम को वोट दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर दंपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बन्नादेवी थाना सब इंस्पेक्टर राजवीरसिंह की लिखित शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से योगेश गौतम और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो पोस्ट की थी. यह वीडियो और फोटो ईवीएम पर वोट डालते समय के थे. वोटिंग के दौरान दोनों ने फोटो खींचकर इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इससे मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग किया गया.

इसे भी पढ़े-ट्रांसफर के लिए सिफारिश लगाने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं, इस महकमे ने की ये तैयारी - Leaders Recommendations Transfer

ईवीएम मशीन पर मतदान करते समय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाना तथा वोट डालते समय वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गोपनीयता को भंग करने का काम है. दंपति ने मतदान पर असर डालते हुए वोटरों को प्रभावित करने का आपराधिक काम किया है, जो कि एक दंडनीय अपराध है.

एसआई राजवीर सिंह की शिकायत पर शनिवार को थाना बन्नादेवी में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126-A के अंतर्गत योगेश गौतम और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-हाथों में तख्तियां लेकर नमामि गंगे के साथ वेदपाठी बटुक बोले- सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो - Voting Awareness Campaign

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.