ETV Bharat / state

बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली, विजिलेंस कांस्टेबल और चालक की पिटाई, भाजपा नेता समेत 20 के खिलाफ मुकदमा - Case registered against BJP leader

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 7:57 AM IST

चन्दौली में विजिलेंस विद्युत और सिपाही की पिटाई मामले में बीजेपी नेता समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से उनके समर्थकों में आक्रोश है.

Etv Bharat
बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Etv Bharat)

चन्दौली : विजिलेंस विभाग के चालक और आरक्षी के साथ मारपीट के आरोप में अलीनगर थाने में बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी, समर्थक मदन चौहान और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट, बंधक बनाने समेत गंभीर अपराधों की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में बीजेपी नेता के लिए मश्किलें बढ़ गईं हैं. बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से समर्थकों में आक्रोश है. वहीं समर्थकों ने अवैध वसूली में संलिप्त भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी ने दी जानकारी (Video Credit- Etv Bharat)


विदित हो कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक और आरक्षी को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया और पकड़कर थाने ले गए. बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता थाने में जुट गए. जानकारी के बाद विजिलेंस विभाग के एएसपी और सीओ भी मौके पर पहुंच गए.

गौरतलब है कि आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने विजिलेंस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं, विजिलेंस विभाग के आरक्षी ने भी मारपीट की तहरीर दी थी. लोगों का आरोप था, कि विजिलेंस कर्मी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करते हैं. हालांकि पुलिस ने बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किया है. इससे उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है.

इसे भी पढ़े-भाजपा नेता भाइयों ने सगे भाई से कीचड़ और जूता चटवाया, परिवार समेत आत्मदाह करने पहुंचा पीड़ित, पुलिस ने की कार्रवाई - case registered against BJP leaders

इस मामले में सीओ पीडिडियू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि सूर्यमुनि तिवारी समेत 3 नामजद, 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जांच की जा रही है.

बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस विभाग में संविदा पर नियुक्त ड्राइवर और सिपाही को शुक्रवार को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों और कुछ नाराज उपभोक्ताओं ने सरेराह पिटाई कर दी. जिसके बाद भाजपा नेता सूर्यमनी तिवारी ने दो कर्मचारियों को अलीनगर थाने ले गए.

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया, कि विजिलेंस विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मौके पर पहुंचा, लोग नाराज थे और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों कर्मचारियों को बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गया. हालांकि भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई जाएगी. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-सीएम योगी से नहीं मिल पा रहीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; कहा- मेरे दुश्मनों से आप मिल रहे, MLC अक्षय प्रताप ने किया पलटवार - Raja Bhaiya Wife

चन्दौली : विजिलेंस विभाग के चालक और आरक्षी के साथ मारपीट के आरोप में अलीनगर थाने में बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी, समर्थक मदन चौहान और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट, बंधक बनाने समेत गंभीर अपराधों की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में बीजेपी नेता के लिए मश्किलें बढ़ गईं हैं. बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से समर्थकों में आक्रोश है. वहीं समर्थकों ने अवैध वसूली में संलिप्त भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी ने दी जानकारी (Video Credit- Etv Bharat)


विदित हो कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक और आरक्षी को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया और पकड़कर थाने ले गए. बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता थाने में जुट गए. जानकारी के बाद विजिलेंस विभाग के एएसपी और सीओ भी मौके पर पहुंच गए.

गौरतलब है कि आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने विजिलेंस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं, विजिलेंस विभाग के आरक्षी ने भी मारपीट की तहरीर दी थी. लोगों का आरोप था, कि विजिलेंस कर्मी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करते हैं. हालांकि पुलिस ने बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किया है. इससे उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है.

इसे भी पढ़े-भाजपा नेता भाइयों ने सगे भाई से कीचड़ और जूता चटवाया, परिवार समेत आत्मदाह करने पहुंचा पीड़ित, पुलिस ने की कार्रवाई - case registered against BJP leaders

इस मामले में सीओ पीडिडियू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि सूर्यमुनि तिवारी समेत 3 नामजद, 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जांच की जा रही है.

बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस विभाग में संविदा पर नियुक्त ड्राइवर और सिपाही को शुक्रवार को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों और कुछ नाराज उपभोक्ताओं ने सरेराह पिटाई कर दी. जिसके बाद भाजपा नेता सूर्यमनी तिवारी ने दो कर्मचारियों को अलीनगर थाने ले गए.

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया, कि विजिलेंस विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मौके पर पहुंचा, लोग नाराज थे और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों कर्मचारियों को बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गया. हालांकि भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई जाएगी. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-सीएम योगी से नहीं मिल पा रहीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; कहा- मेरे दुश्मनों से आप मिल रहे, MLC अक्षय प्रताप ने किया पलटवार - Raja Bhaiya Wife

Last Updated : Sep 8, 2024, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.