जयपुर : भांकरोटा थाने की पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजन बीते 5 दिन से सवाई मानसिंह अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. परजिन आत्महत्या की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं.
सोमवार को सांसद हनुमान बेनीवाल भी SMS अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे. इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि RLP पीड़ित परिवार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है. बेनीवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल कि पत्नी ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती तो वे भी आत्महत्या कर लेंगी. फिलहाल पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.
6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला : पुलिस के आला अधिकारी लगातार परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें हेड कांस्टेबल ने एडिशनल डीसीपी, एसीपी, एसआई और एक यूट्यूबर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उन पर कार्रवाई की जाए.