जालोर: जिले के सायला थाना क्षेत्र के देताकल्ला में कृषि बेरे पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूट करने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले पीड़ित के यहां कोई मिट्टी का काम किया था. इस कारण उन्हें कीमती सामान व गहने की जानकारी थी. उन्हें चाबी की भी जानकारी थी. इस कारण मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया. इनमें मुख्य आरोपी पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने इस दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को जानकारी मिली कि घटना से पहले आरोपियों ने रैकी की थी. उनको घर के बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर ली थी.
पढ़ें: रिटायर्ड पुलिस के ASP के घर जहरखुरानी कर भागे नेपाली दंपती, ब्यावर से पहले पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक गत 12-13 नवम्बर की मध्यरात्रि में पुलिस थाना सायला क्षेत्र के गांव देताकल्ला में अज्ञात द्वारा भलाराम राजपुरोहित के घर में प्रवेश कर भल्लाराम व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में से गहने व रुपए लूट लिए. इस घटना को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने घटना को लेकर छगनाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) और मालाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: 10000 का इनामी बदमाश रवि गुर्जर दबोचा, हथियार की नोक पर मारपीट कर लूटी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
118 तोला सोना लूट ले गए: गत 13 नवम्बर को भलाराम पुत्र अमरीगजी राजपुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका खेत सरहद देताकला में आया हुआ है. गत 12-13 नवम्बर की मध्यरात्रि में 4 अज्ञात चोर उसके मकान में आए. आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया. इसके साथ ही घर के दोनों कमरों में रखे 118 तौला 07 मिलीग्राम सोने के गहने और बक्से में रखे 110000 रुपए लूट कर ले गए.
पढ़ें: लूट-डकैती की गैंग का इनामी सरगना उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, 8 साल से फरार था
चार आरोपी आये थे लूटने: पुलिस के मुताबिक अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि लूट के लिए 4 युवक आए थे. इनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक को चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एनडीपीएस में पकड़ा है, उसे भी यहां लाया जाएगा. साथ ही इस मामले में एक आरोपी फरार है.