ETV Bharat / state

युवक ने की सुसाइड की कोशिश तो चर्चा में आई बीजेपी महिला नेता! जानिए, कथित लव स्टोरी की क्या है सच्चाई

Case of love affair of BJP woman leader with youth. एक युवक के द्वारा धनबाद में सुसाइड की कोशिश की गयी. बीजेपी की महिला नेता से कथित प्रेस प्रसंग को लेकर युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने की चर्चा जोरों पर है. इसको लेकर युवक और उसके परिजन के साथ साथ महिला नेता ने अपना-अपना पक्ष रखा है. ये पूरा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र है.

Case of love affair of BJP woman leader with youth in Dhanbad on Valentines Day
धनबाद में बीजेपी महिला नेता के साथ युवक के प्रेम संबंध का मामला
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 8:12 PM IST

कथित प्रेस प्रसंग युवक समेत बीजेपी नेता ने रखा अपना पक्ष

धनबादः वेलेंटाइन वीक अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 14 फरवरी बुधवार को वेलेंटाइन डे है. इस दिन प्रेमी जोड़े प्यार का इजार करते हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. धनबाद में वेलेंटाइन वीक में एक लव स्टोरी चर्चा में है. इस कहानी में, एक प्रेमी है, एक ओहदेदार प्रेमिका है और पूरा समाज उनके खिलाफ है. लेकिन ये स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. शहर में चर्चा भले जो भी हो लेकिन इस कहानी की सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है.

एक युवक के द्वारा धनबाद में सुसाइड की कोशिश की गयी. वो युवक इलाके की बीजेपी महिला नेता का ड्राइवर है. इस शादीशुदा युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की. इसी बीच उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में युवक की कथित प्रेमिका यानी बीजेपी नेता उससे मिलने पहुंची तो युवक की पत्नी के साथ महिला नेता की तीखी नोंकझोंक हुई. युवक अस्पताल से इलाज कराकर घर लौट आया लेकिन पति-पत्नी के बीच कथित प्रेमिका को लेकर कलह जारी है. इसी बात को लेकर इलाके में बीजेपी महिला नेता और उनके ड्राइवर के बीच के प्रेम कहानी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

जानिए, प्रेम कहानी के पीछे की सच्चाईः

यह कहानी सरायढेला थाना क्षेत्र के राधा स्वामी मार्केट के पीछे रहने वाले विश्वजीत पांडेय की है. विश्वजीत पांडेय पिछले चार साल से वीर कुंअर सिंह नगर की रहने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेता सह बिल्डर रमा सिन्हा के यहां निजी ड्राइवर के रूप में काम करता आ रहा है. विश्वजीत की माता गायत्री देवी का कहना है कि उसकी पत्नी प्रियंका पांडेय कहती है कि उसका पति विश्वजीत रमा सिन्हा से प्रेम करता है. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ, दोनों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा भी हुआ. विश्वजीत की माता ने बताया कि उनके पुत्र विश्वजीत ने जहर पी लिया और गोली भी खा ली, इसके बाद एक ऑटो बुलवाकर अपने पुत्र को SNMMCH ले गए. इस घटना की जानकारी रमा सिन्हा और उनके पति को दी गयी. जिसके बाद रमा सिन्हा और अपने पति के साथ विश्वजीत को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. लेकिन विश्वजीत की पत्नी ने अस्पताल में रमा सिन्हा और उनके पति से भी झगड़ा कर लिया.

'पत्नी से तंग आकर खाया जहर'

वहीं विश्वजीत पांडेय का कहना है कि उसके द्वारा किया गया आत्महत्या का प्रयास घरेलू विवाद में किया गया है, इसमे रमा सिन्हा का कोई दोष नहीं है, उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. विश्वजीत ने कहा कि कुछ नेताओं को उनसे डर है, वह कुछ ऐसा काम कर रही हैं कि वह नेताओं पर हावी हैं, आज उनका पूरा झारखंड में नाम है, वो ऐसा कोई मौका नहीं देतीं जो उन्हें कोई बदनाम कर सके. हम उनके साथ 24 घंटे रहते हैं, उनका काम करते हैं, इसलिए मुझे सामने रखकर, झूठी कहानी गढ़कर रमा सिन्हा को बदमान करने की कोशिश की जा रही है. विश्वजीत ने कहा कि वो 15 साल से पत्नी को लेकर परेशान हैं और पत्नी से विवाद के कारण ही उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है.

'मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश'

इस मामले को लेकर भाजपा नेता रमा सिन्हा ने कहा कि जब आप राजनीति में आते हैं तो किसी तरह का भी आपके ऊपर लांछन लगाया जा सकता है, यह पूरा का पूरा राजनीतिक स्टंट है. उन्होंने कहा कि विश्वजीत पिछले चार साल से उनके घर काम करता है और वो सदस्य के रूप में हर काम करता आ रहा है, वो हमारे बच्चे की तरह घर में रह रहा है. उन्होंने कहा कि हर पति पत्नी के बीच घरेलू कलह होता है, घरेलू कलह निपटाकर लोगों का घर बसाना मेरा काम है और आगे भी मैं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहूंगी. मैं डरने वाली, रुकने वाली और झुकने वाली नहीं हूं, अभी तक मुझे कोई नीचा नहीं दिखा पाया है. इसलिए मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी इस साजिश में शामिल है, उन सभी के नाम और चेहरे जल्द ही सामने आएंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी की माता पर चाकू से हमला, हमलावर की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध

इसे भी पढ़े- बहू के साथ युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग, विरोध करने पर हुई हत्या!

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग से नाराज भाइयों ने ली अपनी बहन की जान, आरोपी भाई और बहनोई गिरफ्तार

कथित प्रेस प्रसंग युवक समेत बीजेपी नेता ने रखा अपना पक्ष

धनबादः वेलेंटाइन वीक अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 14 फरवरी बुधवार को वेलेंटाइन डे है. इस दिन प्रेमी जोड़े प्यार का इजार करते हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. धनबाद में वेलेंटाइन वीक में एक लव स्टोरी चर्चा में है. इस कहानी में, एक प्रेमी है, एक ओहदेदार प्रेमिका है और पूरा समाज उनके खिलाफ है. लेकिन ये स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. शहर में चर्चा भले जो भी हो लेकिन इस कहानी की सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है.

एक युवक के द्वारा धनबाद में सुसाइड की कोशिश की गयी. वो युवक इलाके की बीजेपी महिला नेता का ड्राइवर है. इस शादीशुदा युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की. इसी बीच उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में युवक की कथित प्रेमिका यानी बीजेपी नेता उससे मिलने पहुंची तो युवक की पत्नी के साथ महिला नेता की तीखी नोंकझोंक हुई. युवक अस्पताल से इलाज कराकर घर लौट आया लेकिन पति-पत्नी के बीच कथित प्रेमिका को लेकर कलह जारी है. इसी बात को लेकर इलाके में बीजेपी महिला नेता और उनके ड्राइवर के बीच के प्रेम कहानी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

जानिए, प्रेम कहानी के पीछे की सच्चाईः

यह कहानी सरायढेला थाना क्षेत्र के राधा स्वामी मार्केट के पीछे रहने वाले विश्वजीत पांडेय की है. विश्वजीत पांडेय पिछले चार साल से वीर कुंअर सिंह नगर की रहने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेता सह बिल्डर रमा सिन्हा के यहां निजी ड्राइवर के रूप में काम करता आ रहा है. विश्वजीत की माता गायत्री देवी का कहना है कि उसकी पत्नी प्रियंका पांडेय कहती है कि उसका पति विश्वजीत रमा सिन्हा से प्रेम करता है. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ, दोनों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा भी हुआ. विश्वजीत की माता ने बताया कि उनके पुत्र विश्वजीत ने जहर पी लिया और गोली भी खा ली, इसके बाद एक ऑटो बुलवाकर अपने पुत्र को SNMMCH ले गए. इस घटना की जानकारी रमा सिन्हा और उनके पति को दी गयी. जिसके बाद रमा सिन्हा और अपने पति के साथ विश्वजीत को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. लेकिन विश्वजीत की पत्नी ने अस्पताल में रमा सिन्हा और उनके पति से भी झगड़ा कर लिया.

'पत्नी से तंग आकर खाया जहर'

वहीं विश्वजीत पांडेय का कहना है कि उसके द्वारा किया गया आत्महत्या का प्रयास घरेलू विवाद में किया गया है, इसमे रमा सिन्हा का कोई दोष नहीं है, उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. विश्वजीत ने कहा कि कुछ नेताओं को उनसे डर है, वह कुछ ऐसा काम कर रही हैं कि वह नेताओं पर हावी हैं, आज उनका पूरा झारखंड में नाम है, वो ऐसा कोई मौका नहीं देतीं जो उन्हें कोई बदनाम कर सके. हम उनके साथ 24 घंटे रहते हैं, उनका काम करते हैं, इसलिए मुझे सामने रखकर, झूठी कहानी गढ़कर रमा सिन्हा को बदमान करने की कोशिश की जा रही है. विश्वजीत ने कहा कि वो 15 साल से पत्नी को लेकर परेशान हैं और पत्नी से विवाद के कारण ही उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है.

'मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश'

इस मामले को लेकर भाजपा नेता रमा सिन्हा ने कहा कि जब आप राजनीति में आते हैं तो किसी तरह का भी आपके ऊपर लांछन लगाया जा सकता है, यह पूरा का पूरा राजनीतिक स्टंट है. उन्होंने कहा कि विश्वजीत पिछले चार साल से उनके घर काम करता है और वो सदस्य के रूप में हर काम करता आ रहा है, वो हमारे बच्चे की तरह घर में रह रहा है. उन्होंने कहा कि हर पति पत्नी के बीच घरेलू कलह होता है, घरेलू कलह निपटाकर लोगों का घर बसाना मेरा काम है और आगे भी मैं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहूंगी. मैं डरने वाली, रुकने वाली और झुकने वाली नहीं हूं, अभी तक मुझे कोई नीचा नहीं दिखा पाया है. इसलिए मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी इस साजिश में शामिल है, उन सभी के नाम और चेहरे जल्द ही सामने आएंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी की माता पर चाकू से हमला, हमलावर की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध

इसे भी पढ़े- बहू के साथ युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग, विरोध करने पर हुई हत्या!

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग से नाराज भाइयों ने ली अपनी बहन की जान, आरोपी भाई और बहनोई गिरफ्तार

Last Updated : Feb 13, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.