ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में चिकन बांटने का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार - Distribution of chicken

Case of distribution of chicken गौरेला पेंड्रा मरवाही में 15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में चिकन बांटने वाले केस में पुलिस ने कार्रवाई की है.पुलिस ने इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. Three accused sent to jail

Case of distribution of chicken
जिला अस्पताल में चिकन बांटने का मामला (ETV Bharat Chhattisgar)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 3:49 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : 15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में नॉनवेज बांटने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चिकन बांटने वाले तीन लोगों ओवेश खान, सरवर खान और पोल्ट्री फार्म संचालक शहाबुद्दीन को देर रात हिरासत में लिया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 170, 126, 135 -2 के तहत कार्रवाई की है. मामले में प्रशासन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बीजेपी ने मुखर होकर थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.


क्या था मामला ?: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन शासन प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया था. जिसमें शासकीय संस्थान जिला चिकित्सालय में बिना सक्षम अधिकारियों की अनुमति के नॉनवेज खाना बांटा गया था. ये लोग निजी वाहन में नॉनवेज और चावल लेकर अस्पताल पहुंचे थे. स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला चिकित्सालय में मांसाहार वितरण की जानकारी जैसे ही मरीजों को लगी उनके परिजनों ने खाना बांटने का वीडियो बनाया.इस दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो सभी वहां से निकल लिए.इस पूरे मामले पर प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. पोल्ट्री फार्म संचालक के सभी पोल्ट्री फर्मो की वैधता के साथ जिस जगह पर यह भोजन बना था.उसकी हाईजीन की भी जांच की जा रही है.

अस्पताल में चिकन बांटने वाले गए जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''इस मामले में शिकायत के बाद पोल्ट्री फार्म संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.साथ ही जहां ये चिकन बना था वहां के हाईजीन और पोल्ट्री फार्म की वैधता की भी जांच पुलिस कर रही है.''- ओम चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सीएमएचओ ने दर्ज की थी शिकायत : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में भोजन बांटने वालों ने इस शासकीय गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लंघन किया है. इसलिए इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई थी. जिसमें शासकीय नियमों को साथ अस्पताल प्रबंधन के निर्देशों को अनदेखा किया गया.

15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में बांटा नॉनवेज, प्रबंधन ने दर्ज करवाई FIR

GO कबूतर GO, और फिर गया कबूतर, पंचायत वेब सीरीज का सीन हुआ रीक्रिएट

भिलाई में एसीबी EOW का छापा, होटल व्यवसायी के घर पर दबिश

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : 15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में नॉनवेज बांटने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चिकन बांटने वाले तीन लोगों ओवेश खान, सरवर खान और पोल्ट्री फार्म संचालक शहाबुद्दीन को देर रात हिरासत में लिया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 170, 126, 135 -2 के तहत कार्रवाई की है. मामले में प्रशासन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बीजेपी ने मुखर होकर थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.


क्या था मामला ?: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन शासन प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया था. जिसमें शासकीय संस्थान जिला चिकित्सालय में बिना सक्षम अधिकारियों की अनुमति के नॉनवेज खाना बांटा गया था. ये लोग निजी वाहन में नॉनवेज और चावल लेकर अस्पताल पहुंचे थे. स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला चिकित्सालय में मांसाहार वितरण की जानकारी जैसे ही मरीजों को लगी उनके परिजनों ने खाना बांटने का वीडियो बनाया.इस दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो सभी वहां से निकल लिए.इस पूरे मामले पर प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. पोल्ट्री फार्म संचालक के सभी पोल्ट्री फर्मो की वैधता के साथ जिस जगह पर यह भोजन बना था.उसकी हाईजीन की भी जांच की जा रही है.

अस्पताल में चिकन बांटने वाले गए जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''इस मामले में शिकायत के बाद पोल्ट्री फार्म संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.साथ ही जहां ये चिकन बना था वहां के हाईजीन और पोल्ट्री फार्म की वैधता की भी जांच पुलिस कर रही है.''- ओम चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सीएमएचओ ने दर्ज की थी शिकायत : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में भोजन बांटने वालों ने इस शासकीय गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लंघन किया है. इसलिए इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई थी. जिसमें शासकीय नियमों को साथ अस्पताल प्रबंधन के निर्देशों को अनदेखा किया गया.

15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में बांटा नॉनवेज, प्रबंधन ने दर्ज करवाई FIR

GO कबूतर GO, और फिर गया कबूतर, पंचायत वेब सीरीज का सीन हुआ रीक्रिएट

भिलाई में एसीबी EOW का छापा, होटल व्यवसायी के घर पर दबिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.