मेरठ: यू-ट्यूबर बनाने का झांसा देकर जीशान नाम का एक युवक मेरठ में हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था फिर उन्हें भगा ले जाता था. आरोप है कि जीशान जागृति विहार की एक किशोरी को लेकर फरार हो गया. किशोरी के परिवार के लोग और हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया.
इसके बाद पुलिस जीशान को गिरफ्तार करने के लिए आगे आई है. जीशान पर आरोप है कि वह हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था. उसके फेसबुक एकाउंट से पुलिस ने काफी वीडियो भी डाउनलोड कर ली हैं. सात मई को आरोपित ने किशोरी के साथ एक वीडियो भी अपने फेसबुक एकाउंट से अपलोड किया था. पुलिस माधवपुरम में उसका ठिकाना ढूंढने में लगी हुई है.
मेरठ के जागृति विहार में रहने वाले पेंटर की 15 वर्षीय बेटी को माधवपुरम में रहने वाले जीशान ने अपने प्रेमजाल में फंसा कर अगवा कर लिया. किशोरी के पिता की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने किशोरी की बरामदगी को लेकर मेडिकल थाने में हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि यू-ट्यूबर बनाने का झांसा देकर जीशान हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसता है. उनके जरिये ही अन्य लड़कियों से दोस्ती करता है. मेडिकल पुलिस ने जीशान की धरपकड़ के लिए टीम बनाई है ताकि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सके.
कुछ लोगों का कहना है कि जीशान शातिर किस्म का व्यक्ति है. उसने पहले भी माधवपुरम की हिंदू लड़की को पहले से प्रेमजाल में फंसा रखा था. उसके जरिए ही जागृति विहार की किशोरी से दोस्ती की. उसे यू-ट्यूबर बनाने का झांसा दिया गया था. उसके साथ अपनी एक वीडियो भी बनाकर सात मई को फेसबुक पर अपलोड कर दी.
थाना मेडिकल पुलिस का कहना है कि जीशान बड़ा ही शातिर है. वह हिंदू लड़कियों को ही झांसे में लेकर प्रेमजाल में फंसाता है. उसके फेसबुक एकाउंट की पड़ताल की गई है, जिसमें सामने आया कि बड़ी संख्या में हिंदू लड़कियों को दोस्त बना रखा है.
सभी को यू-ट्यूबर बनाने का झांसा देता है. इसी के झांसे में आकर कई लड़कियों ने उसके साथ वीडियो भी बना रखी है. जीशान से जुड़े अन्य युवकाें के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जीशान के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. उसकी फेसबुक आइडी से काफी जानकारियां पुलिस को मिली हैं. उसकी धरपकड़ के लिए एक टीम गठित कर लगा दी गई है, वह जिस मकान को किराए पर लेकर माधवपुरम में रहता था, वहां से भाग चुका है.
ये भी पढ़ेंः मौत के 10 दिन बाद समाधि से निकाला नाथ संप्रदाय के योगी का शव, बाबा बालक नाथ के उत्तराधिकारी थे