ETV Bharat / state

बॉडी शेमिंग से तंग आकर एक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने की थी आत्महत्या, तीन सहकर्मी नामजद - Axis Bank employee suicide case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 6:51 PM IST

गाजियाबाद में एक्सिस बैंक कर्मचारी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके तीन सहकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में बॉडी शेमिंग का मामला सामने आया है.

एक्सिस बैंक कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज
एक्सिस बैंक कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक्सिस बैंक नोएडा की कर्मचारी शिवानी त्यागी की आत्महत्या मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, शिवानी त्यागी के साथी कर्मचारी उसे काफी परेशान किया करते थे. पुलिस को आत्महत्या वाली जगह से पांच पेज का सुसाइड भी मिला था. इसमें उसने खुद के उत्पीड़न का जिक्र किया था. पुलिस ने इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, यह पूरा मामला सोमवार को सामने आया था. नंदग्राम निवासी युवती शिवानी त्यागी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. सोमवार रात मामले में शिवानी के परिवार वालों की तरफ से शिकायत दी गई थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह एक्सिस बैंक नोएडा की क्षेत्रीय शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात थी. उसके सहकर्मी उसे काफी परेशान कर रहे थे. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चल रही थी.

गाजियाबाद शहर के डीसीपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि युवती के भाई ने सोमवार को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया था कि युवती के सहकर्मी उसे परेशान कर रहे थे जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में विवेचना शुरू कर दी गई.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि मृतका को किस तरह से परेशान किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में बॉडी शेमिंग का मामला सामने आया है. घटना स्थल के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जो तथ्य लिखे हुए हैं उन पर जांच की जा रही है. फिलहाल, तीन आरोपियों को नामजद किया गया है. जबकि, एक अज्ञात आरोपी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक्सिस बैंक नोएडा की कर्मचारी शिवानी त्यागी की आत्महत्या मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, शिवानी त्यागी के साथी कर्मचारी उसे काफी परेशान किया करते थे. पुलिस को आत्महत्या वाली जगह से पांच पेज का सुसाइड भी मिला था. इसमें उसने खुद के उत्पीड़न का जिक्र किया था. पुलिस ने इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, यह पूरा मामला सोमवार को सामने आया था. नंदग्राम निवासी युवती शिवानी त्यागी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. सोमवार रात मामले में शिवानी के परिवार वालों की तरफ से शिकायत दी गई थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह एक्सिस बैंक नोएडा की क्षेत्रीय शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात थी. उसके सहकर्मी उसे काफी परेशान कर रहे थे. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चल रही थी.

गाजियाबाद शहर के डीसीपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि युवती के भाई ने सोमवार को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया था कि युवती के सहकर्मी उसे परेशान कर रहे थे जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में विवेचना शुरू कर दी गई.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि मृतका को किस तरह से परेशान किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में बॉडी शेमिंग का मामला सामने आया है. घटना स्थल के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जो तथ्य लिखे हुए हैं उन पर जांच की जा रही है. फिलहाल, तीन आरोपियों को नामजद किया गया है. जबकि, एक अज्ञात आरोपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.