ETV Bharat / state

सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने पर SDM समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज, पड़ताल में जुटी पुलिस - land fraud case in Dehradun - LAND FRAUD CASE IN DEHRADUN

Case Registered Against Tehsil Employee सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में आरोपी समेत एसडीएम विकासनगर, तहसील के तत्कालीन कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Case filed against the accused in government land fraud case
सरकारी जमीन धोखाधड़ी मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज (Video- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 1:18 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत झाझरा में सरकारी जमीन को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक सोसाइटी को बेचने का आरोप लगा है. उक्त जमीन को असली मालिक पहले बेच चुका था, आरोपी ने उनके दस्तावेज के जरिए फर्जीवाड़ा किया है. स्टांप एवं निबंधन विभाग की एसआईटी में नामित अधिकारी की तहरीर के आधार आरोपी समेत एसडीएम विकासनगर, तहसील के तत्कालीन कोर्ट के कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सरकारी अभिलेखों में धोखाधड़ी: स्टांप एवं निबंधन विभाग की एसआईटी में नामित अधिकारी अरुण प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि मोहिनी रोड निवासी अमरजीत ने झाझरा में अपनी 1.5930 हेक्टेयर भूमि को साल 2002 में तीन लोगों को बेच दिया था. इसके बाद इस जमीन के दस्तावेज के जरिए दिसंबर 2004 में 0.9110 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री एक संस्था के नाम की गई. इस बार रजिस्ट्री करने के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा दे दिया गया था.इस फर्जीवाड़े में सरकारी अभिलेखों में भी धोखाधड़ी की गई.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: एसआईटी की रिपोर्ट ने कहा गया है कि अमरजीत ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया है.साथ ही रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अभिलेखों में जानबूझकर देरी से जमीन की पहले बिक्री का रिकॉर्ड चढ़ाया गया है और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि शिकायत के आधार पर आरोपी अमरजीत के साथ ही एसडीएम विकासनगर, तहसील कोर्ट के तत्कालीन कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-जमीन धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को प्लॉट के नाम पर 80 लाख का लगाया था चूना

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत झाझरा में सरकारी जमीन को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक सोसाइटी को बेचने का आरोप लगा है. उक्त जमीन को असली मालिक पहले बेच चुका था, आरोपी ने उनके दस्तावेज के जरिए फर्जीवाड़ा किया है. स्टांप एवं निबंधन विभाग की एसआईटी में नामित अधिकारी की तहरीर के आधार आरोपी समेत एसडीएम विकासनगर, तहसील के तत्कालीन कोर्ट के कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सरकारी अभिलेखों में धोखाधड़ी: स्टांप एवं निबंधन विभाग की एसआईटी में नामित अधिकारी अरुण प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि मोहिनी रोड निवासी अमरजीत ने झाझरा में अपनी 1.5930 हेक्टेयर भूमि को साल 2002 में तीन लोगों को बेच दिया था. इसके बाद इस जमीन के दस्तावेज के जरिए दिसंबर 2004 में 0.9110 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री एक संस्था के नाम की गई. इस बार रजिस्ट्री करने के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा दे दिया गया था.इस फर्जीवाड़े में सरकारी अभिलेखों में भी धोखाधड़ी की गई.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: एसआईटी की रिपोर्ट ने कहा गया है कि अमरजीत ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया है.साथ ही रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अभिलेखों में जानबूझकर देरी से जमीन की पहले बिक्री का रिकॉर्ड चढ़ाया गया है और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि शिकायत के आधार पर आरोपी अमरजीत के साथ ही एसडीएम विकासनगर, तहसील कोर्ट के तत्कालीन कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-जमीन धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को प्लॉट के नाम पर 80 लाख का लगाया था चूना

Last Updated : Sep 16, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.