ETV Bharat / state

अमित शाह का पुतला फूंकना सपाईयों और वकीलों को पड़ा महंगा, 40 से अधिक पर मुकदमा दर्ज - FIR AGAINST SPS AND LAWYERS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंकना के आरोप में 40 से अधिक पर एफआईआर

Etv Bharat
सपाईयों और वकीलों पर 40 एफआईआर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 5:03 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के अलग-अलग स्थान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकना सपा नेताओं,अधिवक्ताओं और छात्रों को भारी पड़ गया. अधिवक्ताओं ने जहां कानपुर कोर्ट के बाहर शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंका था. वहीं, गुरुवार शाम को शहर के सीएसए विश्वविद्यालय से कुछ छात्रों ने केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंक दिया था. इसी तरह सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट में जाकर जब डीएम को ज्ञापन दिया था तो वहां पर भी गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने गुरुवार देर रात तीनों मामलों पर संज्ञान लेते हुए अलग-अलग स्थान में एफआईआर के आदेश दे दिए.

शहर के कोतवाली थाना में बुधवार देर रात जहां 20 से अधिक सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं 10 से अधिक वकीलों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई. गुरुवार को एफआईआर की जानकारी मिलते ही जहां सपा नेताओं ने अपना विरोध जताया है. वहीं अधिवक्ताओं ने भी कहा है वह एकजुट होकर कमिश्नरेट पुलिस के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जब बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिली तो उनकी और से प्रतिक्रिया आई है कि इस मामले में पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर की पुष्टि कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने की है. इसी तरह से नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने भी बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंके जाने के मामले में सीएसए के कुछ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कांग्रेसियों ने रायबरेली में दिया धरना

रायबरेली: संसद में कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच झड़प मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हाथी पार्क पर प्रदर्शन किया. हाथ में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर लेकर कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है.

वहीं धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि बाबा साहब पर संसद में गलत टिप्पणी करके अमित शाह ने उनका अपमान किया. वह साबित करता है कि वे देश के संविधान को नहीं मानते हैं. अमित शाह जब तक इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी नहीं मांगते हम लोग आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसी सांसद को धक्का नहीं दिया. बीजेपी राहुल गांधी की छवि को खराब करने में लगी है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी नें कहा की गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री के सामने बाबा साहेब का अपमान किया है. जो कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. भाजपा आरएसएस की नीति पर चलती है. आरएसएस ने महात्मा गांधी का भी विरोध किया, उनकी हत्या भी कर दी थी. भाजपा और आरएसएस संविधान बदलने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : 'माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह...BJP आंबेडकर विरोधी', प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरजे राहुल गांधी

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के अलग-अलग स्थान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकना सपा नेताओं,अधिवक्ताओं और छात्रों को भारी पड़ गया. अधिवक्ताओं ने जहां कानपुर कोर्ट के बाहर शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंका था. वहीं, गुरुवार शाम को शहर के सीएसए विश्वविद्यालय से कुछ छात्रों ने केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंक दिया था. इसी तरह सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट में जाकर जब डीएम को ज्ञापन दिया था तो वहां पर भी गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने गुरुवार देर रात तीनों मामलों पर संज्ञान लेते हुए अलग-अलग स्थान में एफआईआर के आदेश दे दिए.

शहर के कोतवाली थाना में बुधवार देर रात जहां 20 से अधिक सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं 10 से अधिक वकीलों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई. गुरुवार को एफआईआर की जानकारी मिलते ही जहां सपा नेताओं ने अपना विरोध जताया है. वहीं अधिवक्ताओं ने भी कहा है वह एकजुट होकर कमिश्नरेट पुलिस के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जब बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिली तो उनकी और से प्रतिक्रिया आई है कि इस मामले में पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर की पुष्टि कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने की है. इसी तरह से नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने भी बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंके जाने के मामले में सीएसए के कुछ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कांग्रेसियों ने रायबरेली में दिया धरना

रायबरेली: संसद में कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच झड़प मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हाथी पार्क पर प्रदर्शन किया. हाथ में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर लेकर कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है.

वहीं धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि बाबा साहब पर संसद में गलत टिप्पणी करके अमित शाह ने उनका अपमान किया. वह साबित करता है कि वे देश के संविधान को नहीं मानते हैं. अमित शाह जब तक इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी नहीं मांगते हम लोग आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसी सांसद को धक्का नहीं दिया. बीजेपी राहुल गांधी की छवि को खराब करने में लगी है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी नें कहा की गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री के सामने बाबा साहेब का अपमान किया है. जो कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. भाजपा आरएसएस की नीति पर चलती है. आरएसएस ने महात्मा गांधी का भी विरोध किया, उनकी हत्या भी कर दी थी. भाजपा और आरएसएस संविधान बदलने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : 'माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह...BJP आंबेडकर विरोधी', प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरजे राहुल गांधी

Last Updated : Dec 20, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.