नई दिल्ली/नोएडा: युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथी महकी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा नोएडा के सर्किल दो के एसीपी अरविंद कुमार ने दर्ज कराया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है.
रवि काना के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका भी जाहिर की जा रही है. शिकायत में अरविंद कुमार ने बताया कि रवि और उसके साथी के खिलाफ सेक्टर-39 में सामूहिक दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इस मामले में स्क्रैप माफिया के साथी आजाद, राजकुमार और विकास को भी नामजद किया गया है. इन तीनों को पुलिस गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. मुख्य आरोपी रवि काना व महकी फरार चल रहा है. दोनों के खिलाफ कोर्ट ने 11 जनवरी को गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. वहीं, 23 जनवरी को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की गई थी.
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी नहीं हुआ पेश: कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर अब एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि रवि काना व उसके साथियों ने नौकरी देने के बहाने उसे जीआईपी मॉल की पार्किंग में बुलाया था. वहां उसके साथ हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल किया.
बता दें कि रवि और उसके साथियों की एक अरब से अधिक की संपत्ति को पुलिस अबतक कुर्क कर चुकी है. कई अन्य चल और अचल संपत्ति को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. आगे भी कुर्की का सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद है.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज: नोएडा का अमेठी यूनिवर्सिटी आए दिन मारपीट से लेकर अन्य मामलों के चलते विवादों में घिरी रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया तो पुलिस ने रविवार को मुक़दमा दर्ज किया है. मामूली विवाद में छात्रों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद सेक्टर-126 थाने में पांच नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा चौकी प्रभारी ओखला बैराज उप निरीक्षक पंकज कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. वीडियो में दिख रहे अन्य छात्रों की भी पहचान की जा रही है.