ETV Bharat / state

हादसे के बाद पुरकाजी हाइवे जाम करने वाले 67 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ट्रक की टक्कर से मरे थे बुग्गी चालक और भैंसा

आक्रोशित भीड़ ने 3 खंडे पुरकाजी हाइवे को जाम रखा था, पुलिस ने 17 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

HARIDWAR ROAD ACCIDENT
पुरकाजी हाइवे जाम करने पर मुकदमा (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

लक्सर: पुरकाजी मार्ग पर युवक की मौत के बाद सड़क पर जाम लगने वाले 67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करके जांच कर रही है. लक्सर पुरकाजी मार्ग पर 17 नवंबर को तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक किसान और भैंसे की मौत हो गई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

खानपुर में हाईवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज: खानपुर पुलिस ने हाईवे जाम करने के मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि रविवार सुबह पुरकाजी लक्सर हाईवे पर खानपुर के निकट एक तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने तीन भैंसा बोगियों को टक्कर मार दी थी. हादसे में बोगी चालक पोपिन निवासी ब्राह्मणवाला की मौत हो गई थी. पोपिन के भैंसे की भी मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रक की चपेट में आकर शेखर और सौरभ नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

दुर्घटना के बाद 3 घंटे जाम रहा था हाईवे: इस हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था. लगभग तीन घंटे तक पुलिस को मृत भैंसा ओर युवक के शव को उठाने नहीं दिया था. बाद में मौके पर पहुंचकर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया था. मृतक पोपिन के पिता की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: अब पुलिस ने हाइवे जाम करने के मामले में मीनू सैनी, सहदेव, सतवीर, रवि, जगदीश, सहेन्द्र पाल, सोमवीर, सुनील, टीका, राहुल, संदीप, गौरव शर्मा, मोतीराम, राकी, शेर सिंह, दिनेश शर्मा और सचिन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इनके अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि सड़क हादसे में हाईवे पर जाम के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को मारी टक्कर, किसान और भैंसे की मौत, दो गंभीर घायल

लक्सर: पुरकाजी मार्ग पर युवक की मौत के बाद सड़क पर जाम लगने वाले 67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करके जांच कर रही है. लक्सर पुरकाजी मार्ग पर 17 नवंबर को तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक किसान और भैंसे की मौत हो गई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

खानपुर में हाईवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज: खानपुर पुलिस ने हाईवे जाम करने के मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि रविवार सुबह पुरकाजी लक्सर हाईवे पर खानपुर के निकट एक तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने तीन भैंसा बोगियों को टक्कर मार दी थी. हादसे में बोगी चालक पोपिन निवासी ब्राह्मणवाला की मौत हो गई थी. पोपिन के भैंसे की भी मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रक की चपेट में आकर शेखर और सौरभ नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

दुर्घटना के बाद 3 घंटे जाम रहा था हाईवे: इस हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था. लगभग तीन घंटे तक पुलिस को मृत भैंसा ओर युवक के शव को उठाने नहीं दिया था. बाद में मौके पर पहुंचकर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया था. मृतक पोपिन के पिता की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: अब पुलिस ने हाइवे जाम करने के मामले में मीनू सैनी, सहदेव, सतवीर, रवि, जगदीश, सहेन्द्र पाल, सोमवीर, सुनील, टीका, राहुल, संदीप, गौरव शर्मा, मोतीराम, राकी, शेर सिंह, दिनेश शर्मा और सचिन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इनके अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि सड़क हादसे में हाईवे पर जाम के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को मारी टक्कर, किसान और भैंसे की मौत, दो गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.