नई दिल्ली/नोएडा: एक करोड़ रुपये हड़पने के मामले में अभिलाषा कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पंकज अरोड़ा ने शुक्रवार को थाना सेक्टर-58 में नौ नामजद आरोपियों और एक अन्य कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. रोहित कटारिया, करण कटारिया, संजय कटारिया, वीरल शाह, जितेंद्र पालीवाल, निश्वल खन्ना, विपिन बाबूभाई शाह, पंकज गांधी, कल्पक गांधी और मेथोडेक्स सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ है. आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन चालकों पर मुकदमा दर्ज
नोएडा की सड़क पर खराब वाहन खड़ा करने और स्टंट करने पर यातायात विभाग की ओर से तीन मामले में चालकों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की ओर से मामले का संज्ञान लिया गया. एक्सप्रेसव थाने में दी शिकायत में टीआई राम सिंह ने बताया कि परी चौक से दिल्ली की तरफ जा रहे एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-142 के पास स्टंट करते हुए लाल रंग के कार चालक ने गाड़ी दौड़ाई. स्टंट का वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. अब इस मामले में टीआई की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके अलावा विपरीत दिशा में ट्रक को खतरनाक तरीके से एलिवेटेड रोड पर दौड़ाने पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में गर्मी और लू से बचने को लिए 550 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बांटी गई स्वास्थ्य सुरक्षा किट