ETV Bharat / state

पंचायत मित्र की मौत के मामले में भाजपा नेता समेत चार के खिलाफ केस दर्ज - case against mirzapur bjp leader

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 8:10 PM IST

मिर्जापुर में पंचायत मित्र की मौत के मामले (Case Against Mirzapur Bjp Leader) में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदुमणी त्रिपाठी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों के अनुसार आरोपियों ने हत्या के बाद हादसा दिखाने की कोशिश की है.

भाजपा नेता बालेंदुमणी त्रिपाठी.
भाजपा नेता बालेंदुमणी त्रिपाठी. (Photo Credit-Etv Bharat)
मिर्जापुर के भाजपा नेता समेत चार के खिलाफ केस. (Video Credit-Etv Bharat)

मिर्जापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में पंचायत मित्र राजीव कुमार के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पंचायत मित्र के परिजनों ने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी समेत चार लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 304 A, 120 बी, 427 और 279 जे तहत मुदकमा दर्ज किया है.

थाना प्रभारी लालगंज अजित श्रीवास्तव ने बताया कि मड़वा नेवादा गांव के रहने वाले पंचायत मित्र राजीव कुमार बुधवार को दोपहर बाद लालगंज जा रहे थे. फोरलेन सड़क पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पंचायत मित्र को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. इस मामले में भाई संजय कुमार की तहरीर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, अमरेश दुबे और सुरेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ साजिशन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी का कहना है कि राजनीतिक विरोधी मेरे खिलाफ लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. मुझे बदनाम करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटाने में भी मेरे विरोधियों का हाथ रहा है. मरने वाले के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. बहरहाल घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और असली दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे

मिर्जापुर के भाजपा नेता समेत चार के खिलाफ केस. (Video Credit-Etv Bharat)

मिर्जापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में पंचायत मित्र राजीव कुमार के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पंचायत मित्र के परिजनों ने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी समेत चार लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 304 A, 120 बी, 427 और 279 जे तहत मुदकमा दर्ज किया है.

थाना प्रभारी लालगंज अजित श्रीवास्तव ने बताया कि मड़वा नेवादा गांव के रहने वाले पंचायत मित्र राजीव कुमार बुधवार को दोपहर बाद लालगंज जा रहे थे. फोरलेन सड़क पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पंचायत मित्र को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. इस मामले में भाई संजय कुमार की तहरीर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, अमरेश दुबे और सुरेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ साजिशन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी का कहना है कि राजनीतिक विरोधी मेरे खिलाफ लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. मुझे बदनाम करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटाने में भी मेरे विरोधियों का हाथ रहा है. मरने वाले के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. बहरहाल घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और असली दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.