कवर्धा: कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों को फटकारा है. पीएचई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को डिप्टी सीएम ने दो टूक कह दिया कि अगर काम नहीं करेंगे तो उनको यहां से जाना होगा. डिप्टी सीएम ने पहले हुई बैठक में जारी दिशा निर्देशों की जानकारी ली उसके बाद निर्देश का पालन नहीं करने वाले पीएचई विभाग समेत कई विभाग के अधिकारियों को फटकारा. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस में जवानों की भर्ती हो रही है. हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कवर्धा में लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की हिदायत: डिप्टी सीएम ने कवर्धा में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ बैंकिंग सुविधाओं के विकास की भी बात कही है. उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों में प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से क्वॉलिटी वर्क पर फोकस करने को कहा. कबीरधाम जिले के समग्र विकास, सिंचाई परियोजना, बैंकिंग सुविधा सहित शिक्षा स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर प्रस्ताव बनाने का उन्होंने निर्देश दिया.
"लोहारा ब्लॉक में सिंचाई परियोजना के लिए चार नये कार्य किए जाने हैं. जनमन योजना से वनांचल क्षेत्र में 47 नई सड़कें, बिजली, पानी की सुविधा उपलब्ध कराने वाली योजनाओं पर जल्द काम शुरू करना है. वनांचल क्षेत्रों एवं जिला मुख्यालय में घरेलू गैस सिलेंडर को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए चार नई कंपनियों के एजेंसी शुरू किए जाएंगे. वनाचंल क्षेत्रों में एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में पुल पुलिया का निर्माण किया जाएगा. कवर्धा शहर में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाने का प्रस्ताव है. सारे काम विधायक निधि और प्रभारी मंत्री निधि से किए जाएंगे": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम,छत्तीसगढ़
अधिकारियों की लापरवाही पर विजय शर्मा दिखे सख्त: डिप्टी सीएम विजय शर्मा अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त दिखे. लापरवाह अधिकारियों को कार्यों में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया. जिले के गांव और वनांचल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने की उन्होंने बात कही .डिप्टी सीएम ने कहा कि कई प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है. जिले में फसल बीमार से जुड़े कार्यों को भी पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.