ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पिकअप गाड़ी चोरी, दूसरी कार के शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद वारदात - Car Theft In Rewari

Car Theft In Rewari: रेवाड़ी के बावल में कार चोरी की वारदात सामने आई है. पहले उन्होंने एक पिकअप कार चोरी की. इसके बाद दूसरी कारों को भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. पिकअप चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Car Theft In Rewari
Car Theft In Rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 9:46 AM IST

रेवाड़ी में पिकअप गाड़ी चोरी, दूसरी कार के शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद वारदात (Etv Bharat)

रेवाड़ी: बावल में चोरी का मामला सामने आया है. देर रात चोरों ने बावल क्षेत्र में जमकर उत्पाद मचाया. पहले उन्होंने एक पिकअप कार चोरी की. इसके बाद दूसरी कारों को भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. पिकअप चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कार सवार चोर पिकअप गाड़ी को चुराकर ले जा रहे हैं. इसके बाद चोरों ने दूसरी कार भी चुराने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

रेवाड़ी में पिकअप चोरी: चोर कार के दोनों के शीशे तोड़कर भाग गए. इसके अलावा वो पिकअप कार चोरी कर ले गए. कार मालिकों ने इसकी शिकायत बावल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. चरखी दादरी जिले के मिश्री गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसने बावल के वार्ड नंबर-11 स्थित हसनपुर मोहल्ले में वर्कशॉप की हुई है.

सीसीटीवी में कैद वारदात: मंगलवार की रात उसके साथी संजय ने वर्कशॉप में पिकअप गाड़ी खड़ी की थी. सुबह जब वो वर्कशॉप में पहुंचे तो पिकअप नहीं मिली. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो उसमें दिल्ली नंबर की एक वरना कार में सवार आरोपी उनकी पिकअप गाड़ी को चोरी करते हुए नजर आया. वहीं दूसरी तरफ हसनपुरा में ही चोरों ने वेदप्रकाश के घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को भी चोरी करने का प्रयास किया. लॉक तोड़ने के अलावा गाड़ी के अगले हिस्सा का शीशा भी तोड़ दिया, लेकिन किसी कारणवश चोर गाड़ी के मौके पर छोड़कर भाग गए.

पुलिस ने मामला दर्ज किया: बावल के ही कटला बाजार के व्यापारी अशोक कुमार लखेरा ने बताया कि रोजाना की तरह रात में उसने अपनी ईको कार को दुकान के समीप ही खड़ा किया हुआ था. सुबह उन्हें पता चला कि उनकी ईको कार दुकान से करीब 200 मीटर आगे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी हुई है. वो मौके पर पहुंचे तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था. बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि सूचना मिली कि बावल शहर में एक युवक की पिकअप गाड़ी चोरी हो गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में 5 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Murder In Ambala

ये भी पढ़ें- नशे के लिए यूपी से हरियाणा में आकर बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद - Bike thief arrested in Yamunanagar

रेवाड़ी में पिकअप गाड़ी चोरी, दूसरी कार के शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद वारदात (Etv Bharat)

रेवाड़ी: बावल में चोरी का मामला सामने आया है. देर रात चोरों ने बावल क्षेत्र में जमकर उत्पाद मचाया. पहले उन्होंने एक पिकअप कार चोरी की. इसके बाद दूसरी कारों को भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. पिकअप चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कार सवार चोर पिकअप गाड़ी को चुराकर ले जा रहे हैं. इसके बाद चोरों ने दूसरी कार भी चुराने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

रेवाड़ी में पिकअप चोरी: चोर कार के दोनों के शीशे तोड़कर भाग गए. इसके अलावा वो पिकअप कार चोरी कर ले गए. कार मालिकों ने इसकी शिकायत बावल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. चरखी दादरी जिले के मिश्री गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसने बावल के वार्ड नंबर-11 स्थित हसनपुर मोहल्ले में वर्कशॉप की हुई है.

सीसीटीवी में कैद वारदात: मंगलवार की रात उसके साथी संजय ने वर्कशॉप में पिकअप गाड़ी खड़ी की थी. सुबह जब वो वर्कशॉप में पहुंचे तो पिकअप नहीं मिली. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो उसमें दिल्ली नंबर की एक वरना कार में सवार आरोपी उनकी पिकअप गाड़ी को चोरी करते हुए नजर आया. वहीं दूसरी तरफ हसनपुरा में ही चोरों ने वेदप्रकाश के घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को भी चोरी करने का प्रयास किया. लॉक तोड़ने के अलावा गाड़ी के अगले हिस्सा का शीशा भी तोड़ दिया, लेकिन किसी कारणवश चोर गाड़ी के मौके पर छोड़कर भाग गए.

पुलिस ने मामला दर्ज किया: बावल के ही कटला बाजार के व्यापारी अशोक कुमार लखेरा ने बताया कि रोजाना की तरह रात में उसने अपनी ईको कार को दुकान के समीप ही खड़ा किया हुआ था. सुबह उन्हें पता चला कि उनकी ईको कार दुकान से करीब 200 मीटर आगे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी हुई है. वो मौके पर पहुंचे तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था. बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि सूचना मिली कि बावल शहर में एक युवक की पिकअप गाड़ी चोरी हो गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में 5 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Murder In Ambala

ये भी पढ़ें- नशे के लिए यूपी से हरियाणा में आकर बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद - Bike thief arrested in Yamunanagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.