ETV Bharat / state

गणेश पूजा पंडाल में चल रही पूजा, अचानक घुस गई कार, 5 लोग घायल - Car entered Ganesh pandal

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 11:51 AM IST

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में द्वारका मोहनी के पास बने गणेश पूजा पंडाल में अचानक एक कार जा घुसी. कार की नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. घटना के बाद हड़कंप मच गया.

गणेश पूजा पंडाल में घुस गई कार.
गणेश पूजा पंडाल में घुस गई कार. (Photo Credit; ETV Bharat)

उन्नाव : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में द्वारका मोहनी के पास बने गणेश पूजा पंडाल में अचानक एक कार जा घुसी. कार की नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. घटना के बाद हड़कंप मच गया. गुस्साए लोगों ने 2 कार सवारों को पीटकर पुलिस को सौंप दिया. इस घटना में महिलाओं-बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में लेते हुए कार कब्जे में ले ली है.

गणेश पूजा पंडाल में कार्यक्रम चल रहा था. शुक्रवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब कानपुर नंबर की एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर गणेश पूजा पंडाल में जा घुसी. कार की चपेट में आकर महिलाओं-बच्चों समेत 5 लोग घायल हुए हैं. इसमें गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. इधर गुस्साए लोगों ने कार सवार दो युवकों को बाहर निकालकर जमकर पीटा. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. कार की नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ था.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक गणेश पंडाल में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई थी, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में गणेश विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत

उन्नाव : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में द्वारका मोहनी के पास बने गणेश पूजा पंडाल में अचानक एक कार जा घुसी. कार की नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. घटना के बाद हड़कंप मच गया. गुस्साए लोगों ने 2 कार सवारों को पीटकर पुलिस को सौंप दिया. इस घटना में महिलाओं-बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में लेते हुए कार कब्जे में ले ली है.

गणेश पूजा पंडाल में कार्यक्रम चल रहा था. शुक्रवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब कानपुर नंबर की एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर गणेश पूजा पंडाल में जा घुसी. कार की चपेट में आकर महिलाओं-बच्चों समेत 5 लोग घायल हुए हैं. इसमें गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. इधर गुस्साए लोगों ने कार सवार दो युवकों को बाहर निकालकर जमकर पीटा. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. कार की नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ था.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक गणेश पंडाल में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई थी, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में गणेश विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.