नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. पुष्प विहार में एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में एक कार खड़ी ट्रक में जाकर टक्कर मार दी. जिससे कार का आधा हिस्सा ट्रक के बॉडी में घुस गया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें स्कूटी सवार महिला भी शामिल है. वहीं, घटनास्थल से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार भी इस घटना का शिकार हो गए. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार करीब दोपहर 1:00 बजे केवी स्कूल पुष्प विहार के पास दुर्घटना की सूचना मिली. जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जानकारी मिली कि पुष्प विहार में स्थित केवी स्कूल के पास बुधवार दोपहर करीब 1 बजे कार चालक अपने दो साथियों के साथ जामिया नगर से साकेत की ओर जा रहा था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के महरौली में बेकाबू ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में कई घायल
इस बीच कार सवार व्यक्ति ने एक स्कूटी सवार महिला को बचाने की कोशिश कर ही रहा था कि ठीक इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान कार सवार फसान (25) निवासी अबुल फजल एनक्लेव जामिया, सिराज (28) निवासी जामियानगर और बाबू राजा (35) निवासी जामियानगर के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य यात्री की पहचान करण (22) निवासी मेट्रो एनक्लेव साकेत के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला पास में ही साकेत एच ब्लॉक में रहती है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत