जयपुर. क्या हो अगर आप अपने खोए हुए वाहन को बीच सड़क पर फिर से देखकर पहचान ले ? वो हरसंभव कोशिश करेंगे, जिससे की आपका वाहन चोरों के हाथ फिर से न लगे. कुछ ऐसा ही किया राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके के एक शक्स ने जब उसने कुछ दिनों पहले अपनी चोरी हुई कार को पहचान लिया. उसने बदमाशों के पास जाकर आपत्ति जताई तो बदमाश उससे मारपीटकर कार लेकर फरार होने लगे. आनन-फानन में पीड़ित भी कार की बोनट पर लटककर कार को रोकने की कोशिश करने लगा. बदमाशों ने कार की रफ्तार तेज की, लेकिन पीड़ित ठस से मस नहीं हुआ. इसके बाद बदमाशों ने अंतिम कोशिश कार को झटका मारा, जिससे पीड़ित सड़क पर गिर पड़ा और बदमाश कार लेकर फिर से फरार हो गए. यह अनहैप्पी एंड वाला वाकया वैशाली नगर में घटा. इसके बाद कार मालिक ने पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामले की जांच पड़ताल कर रहे हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह के मुताबिक पीड़ित हिम्मत सिंह ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 5 मई की रात को घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी थी. 9 मई की रात को वह अपने ऑफिस से घर जा रहा था. इस दौरान वैशाली नगर इलाके में उसकी चोरी हुई कार नजर आई, तो उसने कार को रोक लिया. कार में तीन लोग बैठे हुए थे. पीड़ित ने कार सवार लोगों से कहा कि यह मेरी कार है. तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और कार लेकर फरार होने का प्रयास करने लगे. जैसे ही बदमाश कार को दौड़ाने लगे, तो पीड़ित कार के आगे खड़ा होकर रोकने का प्रयास करने लगा, लेकिन फिर भी बदमाश नहीं रुके, तो पीड़ित कार के बोनट पर लटक गया. इस दौरान पीड़ित का दोस्त भी कार को रोकने का प्रयास कर रहा था. पीड़ित कार के बोनट पर लटका रहा और बदमाश कार को दौड़ाते रहे. इस दौरान पीड़ित का दोस्त सड़क पर गिर गया और वहीं पीड़ित बोनट पर लटका रहा. बदमाशों ने कार की रफ्तार तेज करके झटके से उसे भी नीचे गिरा दिया.
इसे भी पढ़ें- बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात - Bikes Stolen In Bansur
दिल्ली- अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर पीड़ित को सड़क पर गिराकर बदमाश कार को लेकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने वैशाली नगर थाने में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला लेनदेन का प्रतीत हो रहा है. हालांकि कार मालिक की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित के बताएं अनुसार सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इस मामले में कुछ लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है.