धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के छावईपुरा गांव के पास एक कार एक्सल टूटने से दुर्घटना का शिकार हो गई. एक्सल टूटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई और एक खंभे से जा टकराई. इस हादसे में सवार दो महिलाओं सहित चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
एंबुलेंस चालक बृजमोहन मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक कार पलट गई है, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचा गया. घायलों में दो महिलाओं सहित कुल चार लोग शामिल रहे, जिनमें से एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - नागौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत - Accident In Nagore
परिजनों के अनुसार पुष्पेंद्र अपनी पत्नी प्रीति (32) पुत्र हर्षवर्धन (6) पुत्री खुशी (1) और अपनी बुआ सास विमला को लेकर अपने गांव पिनाहट जा रहे थे, तभी रविवार को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के छावईपुरा गांव के पास उनकी कार का एक्सल टूट गया. इससे उनकी कार एकदम से अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे में बुआ सास विमला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इधर, अन्य सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि पुष्पेंद्र शनिवार को अपने ससुराल गंगापुर सिटी आए थे. वहीं, रविवार को लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें - बड़ा हादसा : आगे चल रहे ट्रक से टकराई यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस, 5 महिलाओं की मौत और 12 घायल - Road Accident In Bharatpur
महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि इस हादसे में जख्मी एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं, अन्य सभी जख्मियों का उपचार चल रहा है. साथ ही मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.