ETV Bharat / state

रांची में रफ्तार का कहर: छठी के छात्र प्रियांशु की दर्दनाक मौत, मां की स्थिति गंभीर - Road Accident in Ranchi - ROAD ACCIDENT IN RANCHI

Road Accident in Ranchi. रांची में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला के बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

ROAD ACCIDENT IN RANCHI
हादसे में मारे गए छात्र प्रियांशु की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 8:23 PM IST

रांची: राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. 15 अगस्त की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला और उसके बच्चे को कुचल डाला, इस घटना में छठी क्लास के छात्र प्रियांशु की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसकी मां जीवन और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रही है.

दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहा था

मिली जानकारी के अनुसार बिशप स्कूल में पढ़ने वाले क्लास 6 का प्रियांशु अपनी मां रोमा के साथ 15 अगस्त की रात अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया हुआ था. जन्मदिन की पार्टी खत्म होने के बाद प्रियांशु हंसी-खुशी अपनी मां के साथ स्कूटी में बैठकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान लोअर बाजार थाना क्षेत्र के वाईएमसीए चौक के पास एक तेज रफ्तार कार में स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम प्रियांशु सड़क से दूर जा गिरा और उसकी मां को कार चालक घसीटता लेकर चला गया. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक कार चालक वहां से फरार हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही मासूम प्रियांशु की मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार प्रियांशु की मां रोमा की स्थिति नाजुक बनी हुई है अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

पिता हांगकांग में करते हैं नौकरी

रांची के लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि मासूम प्रियांशु के पिता हांगकांग में नौकरी करते हैं. परिवार जमशेदपुर का रहने वाला है. लेकिन रोमा अपने बच्चों की पढ़ाई की वजह से उसे लेकर रांची में रह रही थी. पिता को बच्चे की मौत की सूचना परिवार वालों के द्वारा दी गई है, जिसके बाद में हांगकांग से रांची के लिए निकल चुके हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मासूम प्रियांशु की मौत से उसके पूरे परिवार में मातम का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ उसकी मां रोमा भी बेहद गंभीर स्थिति में है. लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि कार चालक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

जोश और रफ्तार का बुरा असर! पोल से टकराई बेकाबू बाइक और गयी दो की जान - Road accident

लोहरदगा में ट्रैक्टर पलटने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, चालक गंभीर रूप से घायल - Road accident in Lohardaga

रांची: राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. 15 अगस्त की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला और उसके बच्चे को कुचल डाला, इस घटना में छठी क्लास के छात्र प्रियांशु की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसकी मां जीवन और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रही है.

दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहा था

मिली जानकारी के अनुसार बिशप स्कूल में पढ़ने वाले क्लास 6 का प्रियांशु अपनी मां रोमा के साथ 15 अगस्त की रात अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया हुआ था. जन्मदिन की पार्टी खत्म होने के बाद प्रियांशु हंसी-खुशी अपनी मां के साथ स्कूटी में बैठकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान लोअर बाजार थाना क्षेत्र के वाईएमसीए चौक के पास एक तेज रफ्तार कार में स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम प्रियांशु सड़क से दूर जा गिरा और उसकी मां को कार चालक घसीटता लेकर चला गया. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक कार चालक वहां से फरार हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही मासूम प्रियांशु की मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार प्रियांशु की मां रोमा की स्थिति नाजुक बनी हुई है अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

पिता हांगकांग में करते हैं नौकरी

रांची के लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि मासूम प्रियांशु के पिता हांगकांग में नौकरी करते हैं. परिवार जमशेदपुर का रहने वाला है. लेकिन रोमा अपने बच्चों की पढ़ाई की वजह से उसे लेकर रांची में रह रही थी. पिता को बच्चे की मौत की सूचना परिवार वालों के द्वारा दी गई है, जिसके बाद में हांगकांग से रांची के लिए निकल चुके हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मासूम प्रियांशु की मौत से उसके पूरे परिवार में मातम का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ उसकी मां रोमा भी बेहद गंभीर स्थिति में है. लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि कार चालक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

जोश और रफ्तार का बुरा असर! पोल से टकराई बेकाबू बाइक और गयी दो की जान - Road accident

लोहरदगा में ट्रैक्टर पलटने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, चालक गंभीर रूप से घायल - Road accident in Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.